ETV Bharat / city

गार्डेन गैलेरिया मॉल में बृजेश हत्याकांड का CCTV वीडियो आया सामने - गार्डेन गैलेरिया मॉल

नोएडा के गार्डेन गैलेरिया मॉल में पार्टी करने आए युवकों और बार स्टाफ के बीच लेन-देन के बाद बृजेश नाम के शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार हुआ है. मॉल का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह से बृजेश पर बाउंसरों और बार के मैनेजर ने हमला किया.

cctv-video-of-brijesh-murder-case-surfaced-in-garden-galleria-mall
cctv-video-of-brijesh-murder-case-surfaced-in-garden-galleria-mall
author img

By

Published : May 1, 2022, 1:14 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के गार्डेन गैलेरिया मॉल में पार्टी करने आए युवकों और बार स्टाफ के बीच लेन-देन के बाद बृजेश नाम के शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार हुआ है. मॉल का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह से बृजेश पर बाउंसरों और बार के मैनेजर ने हमला किया.

आरोपी उसे जमीन पर गिराकर उस पर लाल-घूसे बरसाते नजर आ रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया है, क्योंकि घटना के बाद से लगातार पुलिस विभाग सीसीटीवी फुटेज को छुपाने में लगा हुआ था. मारपीट में बृजेश को देखा जा सकता है. जो ब्लैक रंग की शर्ट पहने हुए है. उसके ऊपर सबसे पहले हमला होता है.

गार्डेन गैलेरिया मॉल में बृजेश हत्याकांड का CCTV वीडियो आया सामने



नोएडा के सेक्टर 38-ए में स्थित गार्डेन गैलेरिया मॉल में लॉस्ट लेमन बार में पार्टी करने आए कुछ युवकों और रेस्टोरेंट्स के कर्मचारियों के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में ब्रजेश नामक युवक की हत्या की गई है. इस मामले में पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से पहले बार के बाहर बातचीत हुई. उसके बाद मारपीट शुरू हो गई.

cctv-video-of-brijesh-murder-case-surfaced-in-garden-galleria-mall
गार्डेन गैलेरिया मॉल में बृजेश हत्याकांड का CCTV वीडियो आया सामने

इसे भी पढ़ें : फर्जी डिग्री रैकेट का भंडाफोड़, हैदराबाद से मध्य प्रदेश तक फैले हैं तार
एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि गार्डेन गैलेरिया मॉल में एक बार है. इसका नाम लोस्ट लेमन है. वहां पर कुछ लोग पार्टी करने गए थे. इस मामले में 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जिनमें से 7 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक आरोपी रोहित तंवर को अब गिरफ्तार किया गया है. एक आरोपी अभी भी फरार है.

cctv-video-of-brijesh-murder-case-surfaced-in-garden-galleria-mall
गार्डेन गैलेरिया मॉल में बृजेश हत्याकांड का CCTV वीडियो आया सामने

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के गार्डेन गैलेरिया मॉल में पार्टी करने आए युवकों और बार स्टाफ के बीच लेन-देन के बाद बृजेश नाम के शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार हुआ है. मॉल का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह से बृजेश पर बाउंसरों और बार के मैनेजर ने हमला किया.

आरोपी उसे जमीन पर गिराकर उस पर लाल-घूसे बरसाते नजर आ रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया है, क्योंकि घटना के बाद से लगातार पुलिस विभाग सीसीटीवी फुटेज को छुपाने में लगा हुआ था. मारपीट में बृजेश को देखा जा सकता है. जो ब्लैक रंग की शर्ट पहने हुए है. उसके ऊपर सबसे पहले हमला होता है.

गार्डेन गैलेरिया मॉल में बृजेश हत्याकांड का CCTV वीडियो आया सामने



नोएडा के सेक्टर 38-ए में स्थित गार्डेन गैलेरिया मॉल में लॉस्ट लेमन बार में पार्टी करने आए कुछ युवकों और रेस्टोरेंट्स के कर्मचारियों के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में ब्रजेश नामक युवक की हत्या की गई है. इस मामले में पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से पहले बार के बाहर बातचीत हुई. उसके बाद मारपीट शुरू हो गई.

cctv-video-of-brijesh-murder-case-surfaced-in-garden-galleria-mall
गार्डेन गैलेरिया मॉल में बृजेश हत्याकांड का CCTV वीडियो आया सामने

इसे भी पढ़ें : फर्जी डिग्री रैकेट का भंडाफोड़, हैदराबाद से मध्य प्रदेश तक फैले हैं तार
एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि गार्डेन गैलेरिया मॉल में एक बार है. इसका नाम लोस्ट लेमन है. वहां पर कुछ लोग पार्टी करने गए थे. इस मामले में 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जिनमें से 7 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक आरोपी रोहित तंवर को अब गिरफ्तार किया गया है. एक आरोपी अभी भी फरार है.

cctv-video-of-brijesh-murder-case-surfaced-in-garden-galleria-mall
गार्डेन गैलेरिया मॉल में बृजेश हत्याकांड का CCTV वीडियो आया सामने
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.