नई दिल्ली/नोएडा: बुधवार की सुबह ग्रेटर नोएडा से नोएडा आने वाले एंबुलेंस एक्सप्रेसवे पर सेक्टर 125 के पास पलट गई थी. जिसमें एंबुलेंस चालक घायल हो गया था और उसमें मरीज और उसके तीमारदारों को मौके पर पहुंची पुलिस ने दूसरी एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भिजवाया था. इस घटना में पुलिस ने बताया कि एंबुलेंस ड्रम से टकराने के चलते पलट गई थी.
जबकि इस पूरे मामले में मौके पर लगे CCTV कैमरे में खुलासा हुआ कि एंबुलेंस टकराई नहीं बल्कि उसे एक तेज रफ्तार कार टक्कर मारकर मौके से फरार हो गई. घटना की सच्चाई सामने आने पर पुलिस विभाग के आला अधिकारी मामले की जांच करने की बात कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: राजधानी में देर रात महिला की गला रेतकर हत्या, इलाके में मची सनसनी
उत्तर प्रदेश के बुलंधशहर के सिकंदराबाद के रहने वाले एक कपड़ा व्यापारी अरुण जैन जिनकी उम्र करीब 56 साल है वो हफ्ते में 3 बार जसोला दिल्ली स्थित महावीर फाउंडेशन में अपनी डायलिसिस कराने जाते हैं. बुधवार को वो एंबुलेंस के माध्यम से अपने पुत्र और पुत्री के साथ डायलिसिस कराने जा रहे थे. इसी बीच थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 125 के पास पीछे से तेज गति से आ रही एक फॉर्च्यूनर कार ने उनकी एंबुलेंस में जोरदार टक्कर मारा. इसके चलते एंबुलेंस कई बार पलटी. जिसमें अरुण जैन के बेटे द्वारा मौके पर कैब बुलाकर अपनी बहन और पिता को नोएडा के सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल लाया गया. जहां कपड़ा व्यापारी अरुण जैन की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने ICU में भर्ती किया. वहीं उनकी बेटी यशिका को करीब 1 दर्जन से अधिक टांके लगे हैं जबकि बेटे को मामूली चोटें आईं हैं. यह पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
ये भी पढ़ें: नोएडा के रास्ते दिल्ली में नहीं जाएंगे मालवाहक वाहन, ये रास्ता खुला है
वहीं पुलिस की कहानी थी कि सेक्टर 125 के पास रोड पर कंस्ट्रक्शन चलने के कारण एंबुलेंस ड्रम से टकराई और पलट गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया. एंबुलेंस चालक को मामूली चोटें आई थीं. पुलिस की इस कहानी को सीसीटीवी कैमरे ने झूठा साबित कर दिया है. वहीं इस मामले में कपड़ा व्यापारी के पुत्र अरिहंत द्वारा थाने पर सीसीटीवी और शिकायत दी गई है. जिसके आधार पर झूठी कहानी बनाने वाली पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है.
वहीं इस घटना के संबंध में एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से टक्कर मारने वाले वाहन के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच की जा रही है. सच्चाई सामने आने पर उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.