ETV Bharat / city

विभाग की साख गिराने में लगे पुलिसकर्मी! बीते दो महीने में नौ के खिलाफ जबरन वसूली का केस दर्ज - noida police

गौतमबुद्ध नगर को कमिश्नरी बने हुए दो साल पूरे होने जा रहे हैं, लेकिन जनता की नजरों में पुलिस विभाग की छवि पर कोई खास असर नहीं हुआ है. इसके लिए जिले के पुलिसकर्मी ही जिम्मेदार हैं. दरअसल बीते दो महीनों में नौ पुलिकर्मियों के खिलाफ जबरन वसूली का मामला दर्ज हुआ है. पढ़िए ये पुलिसकर्मी कैसे उगाही करते थे.

Case of extortion
Case of extortion
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 5:56 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर को साल 2019 में कमिश्नरी बनाया गया था. कमिश्नरी बने हुए दो साल पूरे होने जा रहे हैं. पुलिस-प्रशासन के अधिकारी पुलिस की छवि सुधारने और आम लोगों से सामान्य व्यवहार करने की बात करते हैं, लेकिन विभाग के अंदर ही कुछ कर्मचारी ऐसे हैं कि अवैध उगाही कर विभाग की छवि धूमिल करने में जुटे हुए हैं.

जिले में बीते दो महीने में नौ पुलिसकर्मियों के खिलाफ तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में उगाही के मामले दर्ज किए गए. इनमें पहला ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर पशु व्यापारी को रोककर उनसे दो पुलिसकर्मियों ने 400 रुपये की उगाही की. साथ ही पैसे की मांग करते हुए उनसे मारपीट भी की. इस मामले में अधिकारियों ने संज्ञान लिया और दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

दूसरा मामला ग्रेटर नोएडा के ही beta-2 थाना क्षेत्र में परी चौक पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों से जुड़ा हुआ है. इन पुलिसकर्मियों ने ओयो होटल में छापेमारी कर अवैध उगाही की. आरोप है कि इन्होंने एक लाख रुपये की मांग की थी और 50 हजार रुपये में मामला फाइनल हुआ. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- गौतमबुद्ध नगर पुलिस में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर, 24 पुलिसकर्मी हुए इधर से उधर

वहीं तीसरा मामला नोएडा के थाना फेस 3 का है, जहां चार पुलिसकर्मियों द्वारा सेक्टर 68 निवासी एक व्यक्ति को जबरन उसके घर से उठा लिया. उसके साथ उसका भाई और भतीजा भी उठाया लिया. उसके बाद पीड़ित से दो ब्लैंक चेक पर 5/5 लाख रुपये भरकर साइन करा लिए. इस मामले में पीड़ित द्वारा शिकायत किए जाने पर चारों पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- जबरन वसूली मामले में गाजियाबाद के चार पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज

गौतम बुध नगर कमिश्नरी में नौ पुलिसकर्मियों के खिलाफ दर्ज मामले में उच्च अधिकारियों द्वारा विभागीय जांच की जा रही है. वहीं अधिकारियों का यह भी कहना है कि जांच में पूरी तरह से दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट आगे भेजी जाएगी.

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर को साल 2019 में कमिश्नरी बनाया गया था. कमिश्नरी बने हुए दो साल पूरे होने जा रहे हैं. पुलिस-प्रशासन के अधिकारी पुलिस की छवि सुधारने और आम लोगों से सामान्य व्यवहार करने की बात करते हैं, लेकिन विभाग के अंदर ही कुछ कर्मचारी ऐसे हैं कि अवैध उगाही कर विभाग की छवि धूमिल करने में जुटे हुए हैं.

जिले में बीते दो महीने में नौ पुलिसकर्मियों के खिलाफ तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में उगाही के मामले दर्ज किए गए. इनमें पहला ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर पशु व्यापारी को रोककर उनसे दो पुलिसकर्मियों ने 400 रुपये की उगाही की. साथ ही पैसे की मांग करते हुए उनसे मारपीट भी की. इस मामले में अधिकारियों ने संज्ञान लिया और दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

दूसरा मामला ग्रेटर नोएडा के ही beta-2 थाना क्षेत्र में परी चौक पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों से जुड़ा हुआ है. इन पुलिसकर्मियों ने ओयो होटल में छापेमारी कर अवैध उगाही की. आरोप है कि इन्होंने एक लाख रुपये की मांग की थी और 50 हजार रुपये में मामला फाइनल हुआ. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- गौतमबुद्ध नगर पुलिस में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर, 24 पुलिसकर्मी हुए इधर से उधर

वहीं तीसरा मामला नोएडा के थाना फेस 3 का है, जहां चार पुलिसकर्मियों द्वारा सेक्टर 68 निवासी एक व्यक्ति को जबरन उसके घर से उठा लिया. उसके साथ उसका भाई और भतीजा भी उठाया लिया. उसके बाद पीड़ित से दो ब्लैंक चेक पर 5/5 लाख रुपये भरकर साइन करा लिए. इस मामले में पीड़ित द्वारा शिकायत किए जाने पर चारों पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- जबरन वसूली मामले में गाजियाबाद के चार पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज

गौतम बुध नगर कमिश्नरी में नौ पुलिसकर्मियों के खिलाफ दर्ज मामले में उच्च अधिकारियों द्वारा विभागीय जांच की जा रही है. वहीं अधिकारियों का यह भी कहना है कि जांच में पूरी तरह से दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट आगे भेजी जाएगी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.