नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में बहुजन समाज पार्टी ने बीजेपी प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के खिलाफ खोला मोर्चा खोल दिया है. बसपा के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी सिंह ने चुनाव आयोग को लिखित में शिकायत की.
बसपा का आरोप है कि उनके कार्यकर्ताओं और उनके वोटरों को प्रशासन वोट डालने से रोक रहा था. वहीं नमो फूड की पैकेट बांटकर खुलेआम बीजेपी प्रत्याशी ने आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई.
बीजेपी ने जो सोचा नहीं ऐसा होगा
गौतमबुद्ध नगर बसपा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार के दबाव में जिला और पुलिस प्रशासन काम कर रही थी. साथ ही उनका आरोप यह भी है कि बसपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई. वहीं उन्होंने कहा कि जो बीजेपी ने सोचा भी नहीं होगा, वो रिजल्ट आएगा और जनता की प्रतिक्रिया अच्छी आई है.