नई दिल्ली/नोएडा : राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा की थाना फेस-2 पुलिस ने चार महीने बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अभी एक आरोपी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश करने में लगी हुई है.
यह मामला सितंबर, 2021 का है. एक महिला ने गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में शिकायत दी कि उसकी शादीशुदा बेटी को उसके ससुराल वालों ने ही मर्डर कर दिया है, जिसके बाद पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की. उसने जुर्म कबूला और बताया कि एटा में रहने वाले अपने भाई दीपांशु के साथ मिलकर उसका मर्डर किया. नोएडा थाना फेस-2 पुलिस ने अब चार महीने बाद आरोपी को गिरफ्तार किया. उसके गौतमबुद्धनगर जिले के छिजारसी कॉलोनी सेक्टर 63 से गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- नोएडा में पुलिस अधिकारियों ने बीएसएफ जवानों के साथ किया फ्लैग मार्च
नोएडा के DCP सेंट्रल जोन हरीश चंदर ने बताया कि 18 सितंबर 21 को पीड़िता ने गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में अपनी बेटी की हत्या का मामला उसकी ससुराल वालों पर दर्ज कराया था. आरोपी पति को पुलिस ने 18 सितंबर को ही गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी ने जुर्म कबूलते हुए दीपांशु के साथ पीड़िता की पुत्री को नोएडा के सेक्टर- 88 में दुपट्टे से गला दबाकर हत्या करने की बात बताई. उसके बाद 24 नवंबर 2021 को मुकदमा दर्ज किया गया.