ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा : जीजा-साले के बीच अस्पताल में जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के एक निजी अस्पताल में जीजा-साले (Brother-in-law assaulted) के बीच जमकर लाठी-डंडे चलने का वीडियो वायरल ( video viral) हो रहा है. बात इतनी भर थी कि अपने बच्चे के जन्म के समय पिता ससुराल नहीं गया था. इसी बात को लेकर ससुराल पक्ष नाराज था, शनिवार को जब बच्चे की मां अपने भाई के साथ एक निजी अस्पताल में दिखाने आई तो पिता भी वहां पहुंच गया और बच्चे को दोनों पक्षों में बच्चे को डिस्चार्ज कराने को लेकर आपस में विवाद और मारपीट (Brother-in-law assaulted in hospital) हो गई.

Brother-in-law assaulted in Greater Noida hospital, video viral
अस्पताल में मारपीट
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 9:54 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 10:02 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां बच्चे के जन्म के समय पिता अपने ससुराल नहीं गया तो ससुराल पक्ष का गुस्सा फूट पड़ा. बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर जब उसकी मां अपने भाई और एक अन्य व्यक्ति के साथ ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल दिखाने आए तो बच्चे का पिता अपने पिता और एक साथी के साथ वहां पर पहुंच गया.

अस्पताल में अपने जीजा को देखकर बच्चे के मामा का गुस्सा फूट पड़ा और जीजा पर लाठी-डंडों से जमकर वार शुरू कर दिया. देखते ही देखते जीजा और साले के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. पूरी घटना का वीडियो वायरल हुआ. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया.पुलिस ने जांच की तो मौके पर जीजा के साथ आए हुए उनके मित्र जब बीच-बचाव कर रहे थे तो उनके सर में चोट लगी है, वह घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जीजा-साले के बीच अस्पताल में जमकर चले लाठी-डंडे
बच्चे को डिस्चार्ज कराने पर मारपीट


ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र के कस्बा दनकौर के श्री गुरु दयाल अस्पताल में शनिवार को एक महिला अपने भाई सचिन और गांव विश्ववाना निवासी कपिल, संजय के साथ अपने नवजात बच्चे को डॉक्टर को दिखाने के लिए आए हुए थे. तभी बच्चे के पिता मनीष निवासी गांव तालड़ा की मढ़ेया थाना दनकौर अपने पिता जगत सिंह और साथी हरीश के साथ बच्चे को देखने के लिए अस्पताल पहुंच गए.

ये भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: साली का अपहरण कर किया था रेप, आरोपी जीजा 2 साल बाद गिरफ्तार

जहां दोनों पक्षों में बच्चे को डिस्चार्ज कराने को लेकर आपस में विवाद और मारपीट हो गई. जिसमें हरीश के सिर में चोट लगने से घायल हो गए. सचिन और मनीष के बीच बच्चे की डिलीवरी के दिन देखने नहीं आने के कारण विवाद चल रहा था. पूरी घटना का वीडियो वहां उपस्थित लोगों ने बनाया और उसे वायरल कर दिया, जिसके बाद पुलिस मामले को संज्ञान में लिया.

ये भी पढ़ें-Greater Noida: लिव इन रिलेशनशिप में रह रही लड़की ने लगाया दुष्कर्म का आरोप


जीजा और साले में हुई मारपीट के संबंध में एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों में मनमुटाव पहले से था. जिसके चलते शनिवार को एक दूसरे का गुस्सा उभर कर सामने आया है. दोनों पक्ष को थाने बुलाया गया है, आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है. जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-नोएडा: बच्चों की लड़ाई में परिजन भिड़े, चली गोली

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां बच्चे के जन्म के समय पिता अपने ससुराल नहीं गया तो ससुराल पक्ष का गुस्सा फूट पड़ा. बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर जब उसकी मां अपने भाई और एक अन्य व्यक्ति के साथ ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल दिखाने आए तो बच्चे का पिता अपने पिता और एक साथी के साथ वहां पर पहुंच गया.

अस्पताल में अपने जीजा को देखकर बच्चे के मामा का गुस्सा फूट पड़ा और जीजा पर लाठी-डंडों से जमकर वार शुरू कर दिया. देखते ही देखते जीजा और साले के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. पूरी घटना का वीडियो वायरल हुआ. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया.पुलिस ने जांच की तो मौके पर जीजा के साथ आए हुए उनके मित्र जब बीच-बचाव कर रहे थे तो उनके सर में चोट लगी है, वह घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जीजा-साले के बीच अस्पताल में जमकर चले लाठी-डंडे
बच्चे को डिस्चार्ज कराने पर मारपीट


ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र के कस्बा दनकौर के श्री गुरु दयाल अस्पताल में शनिवार को एक महिला अपने भाई सचिन और गांव विश्ववाना निवासी कपिल, संजय के साथ अपने नवजात बच्चे को डॉक्टर को दिखाने के लिए आए हुए थे. तभी बच्चे के पिता मनीष निवासी गांव तालड़ा की मढ़ेया थाना दनकौर अपने पिता जगत सिंह और साथी हरीश के साथ बच्चे को देखने के लिए अस्पताल पहुंच गए.

ये भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: साली का अपहरण कर किया था रेप, आरोपी जीजा 2 साल बाद गिरफ्तार

जहां दोनों पक्षों में बच्चे को डिस्चार्ज कराने को लेकर आपस में विवाद और मारपीट हो गई. जिसमें हरीश के सिर में चोट लगने से घायल हो गए. सचिन और मनीष के बीच बच्चे की डिलीवरी के दिन देखने नहीं आने के कारण विवाद चल रहा था. पूरी घटना का वीडियो वहां उपस्थित लोगों ने बनाया और उसे वायरल कर दिया, जिसके बाद पुलिस मामले को संज्ञान में लिया.

ये भी पढ़ें-Greater Noida: लिव इन रिलेशनशिप में रह रही लड़की ने लगाया दुष्कर्म का आरोप


जीजा और साले में हुई मारपीट के संबंध में एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों में मनमुटाव पहले से था. जिसके चलते शनिवार को एक दूसरे का गुस्सा उभर कर सामने आया है. दोनों पक्ष को थाने बुलाया गया है, आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है. जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-नोएडा: बच्चों की लड़ाई में परिजन भिड़े, चली गोली

Last Updated : Jul 16, 2021, 10:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.