ETV Bharat / city

पुलिस मुठभेड़ में इनामी गौ तस्कर शेखर गिरफ्तार, गोकशी के मुकदमों में था वांछित - Bounty smuggler Shekhar arrested

नोएडा सेक्टर 62 में पुलिस और गोकशी करने वालों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया है. घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया. गोकशी करने वाले बदमाश का नाम शेखर है. जो जिला हापुड़ के अशोक विहार का रहने वाला है.

Bounty smuggler Shekhar arrested in police encounter wanted in cow slaughter cases
Bounty smuggler Shekhar arrested in police encounter wanted in cow slaughter cases
author img

By

Published : Mar 17, 2022, 4:12 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा सेक्टर 62 में पुलिस और गोकशी करने वालों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया है. घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया. गोकशी करने वाले बदमाश का नाम शेखर है. जो जिला हापुड़ के अशोक विहार का रहने वाला है.

पकड़ा गया घायल बदमाश शेखर 25000 का इनामी है. आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, बाइक और गोकशी करने वाले औजार बरामद किए गए हैं. आरोपी के खिलाफ करीब दर्जनभर गौकशी के मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस मुठभेड़ में इनामी गौ तस्कर शेखर गिरफ्तार, गोकशी के मुकदमों में था वांछित



नोएडा सेक्टर-58 थाने की पुलिस टीम गोकशी के आरोपी शातिर शेखर के बीच शिप्रा के आगे एनआईबी कट के पास मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से बदमाश शेखर घायल हुआ है. पुलिस की गोली उसके पैर में लगी है.

Bounty smuggler Shekhar arrested in police encounter wanted in cow slaughter cases
पुलिस मुठभेड़ में इनामी गौ तस्कर शेखर गिरफ्तार, गोकशी के मुकदमों में था वांछित

शेखर पुत्र फूलचन्द निवासी अशोक नगर, थाना कोतवाली देहात जिला हापुड़ का रहने वाला है. उसको घायल हालत में गिरफ्तार किया गया है. बदमाश के कब्जे से एक बैग में 2 धारदार हथियार(बांका), तमंचा, 4 जिन्दा कारतूस और एक स्पोर्ट्स बाइक बरामद की गई है.

Bounty smuggler Shekhar arrested in police encounter wanted in cow slaughter cases
पुलिस मुठभेड़ में इनामी गौ तस्कर शेखर गिरफ्तार, गोकशी के मुकदमों में था वांछित

इसे भी पढ़ेंः प्राइवेट नौकरियों में आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, हाईकोर्ट का फैसला निरस्त
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के संबंध में एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि बदमाश का एक साथी साजिद मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश की जा रही है. बदमाश थाना सेक्टर-58 से गोवध के मुकदमे में वांछित चल रहा था. उसके ऊपर 25,000 रुपए का इनाम भी घोषित था. बदमाश के ऊपर अलग-अलग थानों से दर्जनभर मुकदमे दर्ज हैं.

Bounty smuggler Shekhar arrested in police encounter wanted in cow slaughter cases
पुलिस मुठभेड़ में इनामी गौ तस्कर शेखर गिरफ्तार, गोकशी के मुकदमों में था वांछित

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा सेक्टर 62 में पुलिस और गोकशी करने वालों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया है. घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया. गोकशी करने वाले बदमाश का नाम शेखर है. जो जिला हापुड़ के अशोक विहार का रहने वाला है.

पकड़ा गया घायल बदमाश शेखर 25000 का इनामी है. आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, बाइक और गोकशी करने वाले औजार बरामद किए गए हैं. आरोपी के खिलाफ करीब दर्जनभर गौकशी के मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस मुठभेड़ में इनामी गौ तस्कर शेखर गिरफ्तार, गोकशी के मुकदमों में था वांछित



नोएडा सेक्टर-58 थाने की पुलिस टीम गोकशी के आरोपी शातिर शेखर के बीच शिप्रा के आगे एनआईबी कट के पास मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से बदमाश शेखर घायल हुआ है. पुलिस की गोली उसके पैर में लगी है.

Bounty smuggler Shekhar arrested in police encounter wanted in cow slaughter cases
पुलिस मुठभेड़ में इनामी गौ तस्कर शेखर गिरफ्तार, गोकशी के मुकदमों में था वांछित

शेखर पुत्र फूलचन्द निवासी अशोक नगर, थाना कोतवाली देहात जिला हापुड़ का रहने वाला है. उसको घायल हालत में गिरफ्तार किया गया है. बदमाश के कब्जे से एक बैग में 2 धारदार हथियार(बांका), तमंचा, 4 जिन्दा कारतूस और एक स्पोर्ट्स बाइक बरामद की गई है.

Bounty smuggler Shekhar arrested in police encounter wanted in cow slaughter cases
पुलिस मुठभेड़ में इनामी गौ तस्कर शेखर गिरफ्तार, गोकशी के मुकदमों में था वांछित

इसे भी पढ़ेंः प्राइवेट नौकरियों में आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, हाईकोर्ट का फैसला निरस्त
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के संबंध में एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि बदमाश का एक साथी साजिद मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश की जा रही है. बदमाश थाना सेक्टर-58 से गोवध के मुकदमे में वांछित चल रहा था. उसके ऊपर 25,000 रुपए का इनाम भी घोषित था. बदमाश के ऊपर अलग-अलग थानों से दर्जनभर मुकदमे दर्ज हैं.

Bounty smuggler Shekhar arrested in police encounter wanted in cow slaughter cases
पुलिस मुठभेड़ में इनामी गौ तस्कर शेखर गिरफ्तार, गोकशी के मुकदमों में था वांछित
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.