नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: यूपी के ग्रेटर नोएडा हाईवे पर स्टंट किया गया. सट्टा लगा कर हाईवे पर घोड़ों की रेस लगाई गई. NH 91 हाईवे दादरी बाईपास पर दो दर्जन से ज्यादा बाइकर्स और टैंपो ने घोड़ों के साथ रेस लगाई. रेस करवाने से पहले सट्टेबाजों ने जान जोखिम में डालकर हाईवे की गाड़ियां रुकवा दीं.
ये रेस दो घोड़ों के साथ लगाई गई. इस रेस में बाईकर्स और टैंपो हाईवे पर खतरनाक स्टंट करते नजर आए. हाईवे पर 5 से 7 किलोमीटर तक रेस लगाई गई थी. ये मामला ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र का है.
पुलिस की कार्रवाई में 9 गिरफ्तार
थाना दादरी पुलिस ने दादरी बाईपास पर घोड़ों की दौड़ के मामले में गाजियाबाद के लोनी का रहने वाले आरोपी बबन, कासिम, अरशद, साजिद, फुरकान, आशमोहम्मद, हसन, यासीन और शाहरुख जो कि मुरादनगर गाजियाबाद का रहने वाला है, को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 2 थ्री वहीलर और 1 ईको गाड़ी बरामद कर ली है और आरोपियों पर धारा 188/269/270 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
![Bookies organised horses race with bikers on Greater Noida Highway](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8462986_jdkkd.jpg)
रेस का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन तुरंत एक्शन मोड में आ गया. हाईवे पर तेज रफ्तार से दौड़ रहे घोड़ों की रेस का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं.