नई दिल्ली/नोएडाः भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) भानु के बैनर तले किसान चिल्ला बॉर्डर पर 23 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना और क्रमिक भूख हड़ताल कर रहे हैं. बुधवार को इन किसानों ने चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन मनाया. उनकी तस्वीर पर फूल माला चढ़ाकर याद किया गया. इस दौरान हवन पूजन का भी आयोजन किया गया था.
चौधरी चरण सिंह की इस समय है किसानों को जरूरत
किसानों का मानना है कि चौधरी चरण सिंह जैसे नेता कि इस समय जरूरत है. सरकार किसानों की बात नहीं सुन रही है. इस वजह से किसानों को मजबूरी में सड़कों पर उतर कर धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है. किसानों के हक की लड़ाई अगर आज तक किसी ने सही तरीके से लड़ी है, तो वह है चौधरी चरण सिंह, जिन्हें किसानों का मसीहा भी कहा जाता है. उनका कहना है कि शाम को केक काटकर चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन भव्य तरीके से मनाया जाएगा.
ये भी पढ़ेः किसान दिवस: NH-9 पर किसानों ने मनाई चौधरी चरण सिंह की 118 वी जयंती
किसानों को सड़क पर उतरने को कर दिया है मजबूर
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए भाकियू भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार के किसान विरोधी बिल और तानाशाह रवैया को सबक सिखाने का काम किया जा रहा है. किसानों के मसीहा कहे जाने वाले चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन को किसानों द्वारा मजबूरी में सड़क पर बनाना पड़ रहा है. सरकार किसानों को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया है. चौधरी चरण सिंह ने हमेशा किसानों के हक की बात कही. किसान उनके समय में हमेशा सुखी रहे. आज सरकार किसानों के अहित की बात कर रही है. तानाशाही दिखाते हुए जबरन कृषि संशोधन बिल लागू कर रही है. सरकार किसानों के हित नहीं, बल्कि कॉरपोरेट हित की बात करती है. इसे कोई भी किसान बर्दाश्त नहीं करेगा.