नई दिल्ली/नोएडा: भारतीय किसान यूनियन (भानु) समर्थक किसान दिल्ली में ट्रैक्टर परेड करने के बाद नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर वापस लौटे. प्रदर्शनकारी किसान वापस आकर दिल्ली से नोएडा आने वाले रोड पर दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए. जिसके बाद नोएडा और दिल्ली पुलिस के हाथ-पांव फूलने लगे, इस मौके पर मजदूर संगठन मौके पर आए और उन्होंने किसानों का फूल बरसाकर स्वागत किया.
पुलिस के आग्रह पर खोला गया चिल्ला बॉर्डर
ट्रैक्टर परेड के बाद भारतीय किसान यूनियन भानू गुट ने दिल्ली से नोएडा आने वाले रोड पर दरी बिछाकर अपने सभी ट्रैक्टरों के साथ धरने पर बैठ गए. इसके बाद किसानों ने प्रशासन के सामने मांग रखी कि जब तक नए कृषि कानून वापस नहीं होंगे, इस रोड को भी बंद रखा जाएगा. इस धरने का नेतृत्व भानु गुट के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप ने किया. कई घंटे चले इस धरने के बीच पुलिस अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे और काफी मान मनौवल के बाद किसानों ने किसी तरह पुलिस के आग्रह को माना और चिल्ला बॉर्डर से धरना खत्म कर दिया. पुलिस के आग्रह पर किसानों द्वारा जब दिल्ली से आने वाले रोड को खोल दिया गया तो पुलिस ने खुशी जाहिर करते हुए किसानों के साथ बैठकर भोजन भी किया. जिनमें एडिशनल डीसीपी और एसीपी शामिल रहे. मौजूदा वक्त में चिल्ला बॉर्डर पर पहले की तरह ही किसानों का धरना जारी है.
चिल्ला बार्डर पर धरना दे रहे किसानों का कहना है कि आज अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ट्रैक्टर परेड किया है, लेकिन धरना समाप्त नहीं किया गया है. जब तक मांगें नहीं मानी जाएंगी केंद्र सरकार की तरफ से तब तक यह धरना लगातार जारी रहेगा. सरकार को किसानों की ताकत का एहसास आज कराया गया है और आने वाले समय में एक बार फिर कराया जाएगा. इसके साथ ही किसानों ने यह भी बताया कि 1 फरवरी को एक बार फिर वह दिल्ली कूच करने की रणनीति बना रहे हैं.