नई दिल्ली/नोएडा: साल 2019 की प्रचंड बहुमत के बाद बीजेपी के पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा कर उन्हें सम्मानित किया. नोएडा के BJP युवा मोर्चा के अध्यक्ष चमन अवाना ने सेक्टर-6 के इंदिरा गांधी कला केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन किया. यहां पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं को BJP नेताओं ने सम्मानित किया.
इस दौरान चमन अवाना ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 19 जिलों के अध्यक्ष और महामंत्री समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट कर उन्हें सम्मानित किया गया. यह कार्यक्रम कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और लगन को देखते हुए किया गया है.
वहीं उत्तर प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुभाष यदुवंशी ने सभी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत दिलाने का श्रेय दिया.
6 जिलों में किया गया कार्यक्रम
युवा मोर्चा के अध्यक्ष चमन अवाना ने बताया कि यह कार्यक्रम यूपी के 6 जिलों में किया जा रहा है. कार्यक्रम में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 19 जिलों के अध्यक्ष और महामंत्री भी मौजूद रहे.