नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने आर्टिकल 370(2)(3) और 35 A के हटाये जाने को लेकर कश्मीरी पंडितों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि 70 साल पहले की गई भूल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने सुधारा है.
'अंतिम चरण में कांग्रेस'
बीजेपी सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अपना अस्तित्व खो चुकी है. आर्टिकल 370 और 35ए हटाने का विरोध कर रही कांग्रेस अपने अंतिम चरण में है.
उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस पार्टी के पास नेतृत्व, सोच और राष्ट्रभक्ति की कमी है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जिस तरह से कांग्रेस पार्टी विरोध कर राजनीतिक रोटियां सेक रही है वो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
सांसद डॉ महेश शर्मा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिदंबरम के बयान पर भी पलटवार करते हुए कहा है कि आज कांग्रेस की जो दुर्दशा है उनकी सोच का ही नतीजा है.
कश्मीर में 3 परिवारों पर साधा निशाना
कश्मीर में 3 परिवारों ने भ्रष्टाचार किया, युवाओं को बरगलाया. उन परिवार ने आज तक 370 हटने से युवाओं, बच्चों, महिलाओं और सफाई कर्मचारियों को क्या फायदा होगा इस बारे में बात नहीं की. भारत का सिरमौर जम्मू कश्मीर अब विकास की नई गाथा लिखेगा.