नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: पहले वाहन चोरी करना और फिर उनके पार्ट्स बदलकर बेचने का कारोबार करने वाले गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाने की पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से दो बाइक, स्कूटी, फर्जी नंबर प्लेट, गाड़ी खोलने और बंद करने के औजार सहित अन्य सामान बरामद किया है . पुलिस का कहना है कि पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर वाहन चोर हैं.
चोरों के पास से बरामद ये सामान
थाना बिसरख पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन चोरी कर उनके पार्टस बदलकर बेचने वाले 2 वाहन चोर मुनील उर्फ मन्जूर, आलम और चंचल शर्मा को थाना क्षेत्र के सुदामापुरी पुलिया के पास चौकी गौर सिटी-2 क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 2 चोरी की बाइक, 2 चोरी की स्कूटी व बाइक खोलने व बंद करने का सामान( हथोड़ी, पेंचकस व प्लास आदि) और 7 फर्जी नंबर प्लेट बरामद कि गई है.
ये भी पढ़ें:-मंदिर मार्ग पुलिस की गिरफ्त में आए दो घोषित अपराधी, कई सालों से थे फरार
अपराधिक इतिहास की ली जा रही जानकारी
इस मामले में बिसरख थाने के प्रभारी निरीक्षक मुनिश चौहान ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी पहले वाहनों को चोरी करने का काम करते हैं, फिर उसके पार्ट्स अन्य गाड़ियों में लगाकर या अलग अलग करके बेचने का कारोबार करते हैं. इनके पास से चोरी की गाड़ियां बरामद हुई है और सामान भी. इनके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है.