नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: भीम आर्मी ने आज जिलाधिकारी से मुलाकात कर सुदीक्षा भाटी के परिजनों को इंसाफ दिलाने की मांग की है. साथ ही सुदीक्षा भाटी के परिजनों को 1 करोड़ मुआवजा और सुदीक्षा भाटी के नाम से गांव के बाहर गेट और गांव में स्कूल खुलवाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा.
स्कूल खुलवाने की उठाई मांग
भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी से मुलाकात करते हुए सुदीक्षा भाटी के परिवार को इंसाफ मिलने के साथ-साथ सुदीक्षा भाटी के नाम से गांव में स्कूल खुलवाने की मांग की.
उनका कहना था कि सुदीक्षा भाटी एक होनहार छात्रा थी. उसी को देखते हुए भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए गांव में स्कूल खुलवाने की मांग की है.
आरोपियों को मिले अपराध की सजा
भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी से मांग की है कि इस घटना में शामिल जो भी आरोपी हैं उनको सरकार की तरफ से एवं कानूनी तौर पर कड़ी से कड़ी सजा मिले. उन्होंने जिलाधिकारी से यह भी मांग की है कि सुदीक्षा के परिजनों को सरकार की तरफ से जल्द से जल्द न्याय मिले जिससे सुदीक्षा भाटी की आत्मा को शांति मिलेगी.