ETV Bharat / city

नोएडा: BKU लोकशक्ति ने प्रदर्शन किया खत्म, किसान हित में जारी रहेगी लड़ाई

भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्योराज सिंह ने बताया कि धरना-प्रदर्शन खत्म कर दिया गया है. देर रात डीसीपी जोन 1 राजेश एस, एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह और कोतवाल ने मौजूदा स्थिति से अवगत कराया. जिसके बाद आंदोलन को खत्म करने का निर्णय लिया गया है.

Bharatiya Kisan Union Lok Shakti decided to end the protest in Noida
भाकियू का धरना-प्रदर्शन खत्म
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 2:12 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 94 दलित प्रेरणा स्थल पर पिछले दो महीनों से कृषि बिल और एमएसपी की गारंटी कानून को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति प्रदर्शन कर रही थी. भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्योराज सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से पिछले 2 महीने से धरना-प्रदर्शन किया जा रहा था.

भाकियू का धरना-प्रदर्शन खत्म

गाइडलाइंस के मुताबिक प्रदर्शन किया जा रहा था. लेकिन देर रात पुलिस के आला अधिकारी आए, उन्होंने मौजूदा स्थिति को अवगत कराया. इसके बाद धरना प्रदर्शन खत्म करने का निर्णय लिया गया है. हालांकि उन्होंने कहा कि दलित प्रेरणास्थल से धरना प्रदर्शन स्थगित किया गया है. धरना खत्म नहीं हुआ है लड़ाई आगे जारी रहेगी.


आगे की रणनीति पर जल्द होगा विचार

राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव मलिक ने कहा कि प्रदर्शन खत्म कर दिया गया है. लेकिन सरकार से यह अनुरोध है कि जो लोग जिम्मेदार हैं, उन को दंडित किया जाए लेकिन बेगुनाहों पर कार्रवाई न हो ये सुनिश्चित किया गया है.

ये भी पढ़ें:-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिंसा में घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात की

उन्होंने कहा 26 तारीख को जो घटना हुई वह किसी धब्बे से कम नहीं है. इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है. ऐसे में उससे आघात होकर और मौजूदा स्थिति को देखते हुए धरना प्रदर्शन खत्म करने का निर्णय लिया गया है. आगे की रणनीति के बारे में राष्ट्रीय कार्यकारिणी जल्द निर्णय लेगी.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 94 दलित प्रेरणा स्थल पर पिछले दो महीनों से कृषि बिल और एमएसपी की गारंटी कानून को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति प्रदर्शन कर रही थी. भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्योराज सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से पिछले 2 महीने से धरना-प्रदर्शन किया जा रहा था.

भाकियू का धरना-प्रदर्शन खत्म

गाइडलाइंस के मुताबिक प्रदर्शन किया जा रहा था. लेकिन देर रात पुलिस के आला अधिकारी आए, उन्होंने मौजूदा स्थिति को अवगत कराया. इसके बाद धरना प्रदर्शन खत्म करने का निर्णय लिया गया है. हालांकि उन्होंने कहा कि दलित प्रेरणास्थल से धरना प्रदर्शन स्थगित किया गया है. धरना खत्म नहीं हुआ है लड़ाई आगे जारी रहेगी.


आगे की रणनीति पर जल्द होगा विचार

राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव मलिक ने कहा कि प्रदर्शन खत्म कर दिया गया है. लेकिन सरकार से यह अनुरोध है कि जो लोग जिम्मेदार हैं, उन को दंडित किया जाए लेकिन बेगुनाहों पर कार्रवाई न हो ये सुनिश्चित किया गया है.

ये भी पढ़ें:-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिंसा में घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात की

उन्होंने कहा 26 तारीख को जो घटना हुई वह किसी धब्बे से कम नहीं है. इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है. ऐसे में उससे आघात होकर और मौजूदा स्थिति को देखते हुए धरना प्रदर्शन खत्म करने का निर्णय लिया गया है. आगे की रणनीति के बारे में राष्ट्रीय कार्यकारिणी जल्द निर्णय लेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.