नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के सेक्टर 14 के बॉर्डर पर भारी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवान तैनात, कई लेयर की बैरिकेटिंग की गई. किसानों के आंदोलन को देखते हुए नोएडा के बॉर्डर स्वस्त्र 14 ए पर सिक्योरिटी बढ़ाई गई है। बैरिकेडिंग लगाने की वजह से जाम की स्थिति बनी हुई, ट्रैफिक रेंग-रेंग कर चल रहा है, हालांकि बॉर्डर सील को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से दिल्ली पुलिस कुछ कहने से बच रही है.
'चिल्ला बॉर्डर पर कई लेयर की बैरिकेटिंग'
पंजाब, हरियाणा, हापुड़, बुलंदशहर, गाजियाबाद, जेवर सहित कई इलाकों से किसानों के आने की संभावना है. जिसको देखते हुए नोएडा के बॉर्डर सील कर दिए गए हैं, हालांकि नोएडा पुलिस की तरफ से कोई हलचल नहीं दिखाई दे रही लेकिन दिल्ली पुलिस ने कई लेयर की बैरिकेडिंग कर रखी है. सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल और पैरामिलिट्री बॉर्डर पर तैनात कर दिए गए हैं. साथ ही ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए है.
'किसान बिल के विरोध में प्रदर्शन'
किसान बिल के विरोध में कई राज्यों के किसान भारी संख्या में दिल्ली कूच कर रहे हैं और जंतर-मंतर पर किसान बिल के विरोध में प्रदर्शन करेंगे. हजारों की संख्या में किसान दिल्ली में पहुंचने की बात कही है जिसको लेकर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन सख्त हो गया है और नोएडा से दिल्ली जाने वाले चिल्ला बॉर्डर पर बैरिकेटिंग की जा रही है.