नई दिल्ली/नोएडाः भारत में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप 28 दिसंबर को पहुंचेगी. दिल्ली-एनसीआर में कोरोना वैक्सीन को रखने के पक्का इंतजाम में जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग जुटे हुए हैं. इसी क्रम में गौतमबुद्ध नगर में भी तैयारी पूरी कर ली गई है. जिले में साढ़े 7 लाख कोरोना वैक्सीन रखने की क्षमता है. इसी क्रम 31 ILR (आइस लेयर रेफ्रिजरेटर) और 36 डीप फ्रीजर की व्यवस्था की गई. हालांकि गौतमबुद्ध नगर CMO डॉक्टर दीपक ओहरी ने कहा कि वैक्सीन की तारीख नहीं पता, लेकिन तैयारी पूरी कर ली गई है.
यह भी पढ़ेंः-HC: 80 फीसदी ICU बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित रखने के आदेश के खिलाफ सुनवाई आज
'कोरोना वैक्सीन की पहली खेप यहां रखी जाएगी'
गौतमबुद्ध नगर सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि प्रशासन से तारीख का पता नहीं चल सका है कि किस दिन वैक्सीन आएगी, लेकिन जिला स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर रखी है. 14 केंद्रों में वैक्सीन रखने की व्यवस्था की गई है. जिले में साढे़ 7 लाख कोरोना वैक्सीन रखने की क्षमता है. इसी क्रम में 31 आईएनआर और 36 डीप फ्रीजर की व्यवस्था की गई है. गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस इन की पहली खेप डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन स्टोर सेक्टर 39 में रखी जाएगी, जिसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जा चुके हैं.
ये हैं तैयारी
1. 31 ILR (आइस लेयर रेफ्रिजरेटर)- (2 डिग्री से 8 डिग्री)
2. 36 डीप फ्रीजर - (-16 डिग्री से -24 डिग्री)
3. 14 केंद्रों में रखने की व्यवस्था
4. साढ़े 7 लाख कोरोना वैक्सीन रखने की व्यवस्था
5. DVC (डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन सेंटर) में रखी जायेगी पहले खेप