ETV Bharat / city

नोएडा: इन 28 शेल्टर होम्स में किया गया 7 हजार लोगों के रुकने का इंतजाम

शहरों से लगातार पलायन का सिलसिला जारी है. ऐसे में लोग लगातार भूखमरी का शिकार हो रहे हैं और अपनी जान बचाने के लिए गांव का रूख कर रह हैं. ऐसे में लॉकडाउन का महत्व खत्म होता दिख रहा है. लोगों को भूखमरी से बचाने के लिए प्रशासन शेल्टर होम में ठहरने और खाने का इतजाम कर रही है.

Arrangement for stay of 7 thousand people in 28 shelter homes in Noida
नोएडा में बनें 28 शेल्टर होम्स
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 12:18 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: महामारी को देखते हुए कामगारों के ठहरने के लिए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने 28 शेल्टर होम बनाए हैं. शेल्टर होम में ठहरने, खाने और मेडिकल सेवाओं की व्यवस्था की गई है. 28 शेल्टर होम में तकरीबन 7 हजार लोगों के रुकने का इंतज़ाम किया गया है.

नोएडा में बनें 28 शेल्टर होम्स

सड़कों में भीड़ के कारण संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है. ऐसे में सरकार और जिला प्रशासन काफी सख्त दिखाई दे रहा है. संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में ना फैले लिहाजा शेल्टर होम की व्यवस्था की गई है.

गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने अधिकारियों की ड्यूटी भी तय कर दी है. जिला प्रशासन ने नोएडा, ग्रेटर-नोएडा दादरी और जेवर इलाके में शेल्टर होम की सूची जारी की है. जिला प्रशासन ने अस्थाई तौर पर शेल्टर होम का अधिग्रहण किया है.

देखें 28 शेल्टर होम की सूची

गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी, शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कंपलेक्स, जेपी स्पोर्ट्स कंपलेक्स ग्रेटर नोएडा, स्पोर्ट्स स्टेडियम मलकपुर, कौशल्या वर्ल्ड पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा, शैफाली पब्लिक स्कूल दादरी, अग्रसेन इंटर कॉलेज दादरी, मिहिर भोज इंटर कॉलेज दादरी, चिल्ड्रन एकेडमी दादरी, केशव माधव लॉ कॉलेज दादरी, साईं फार्म एंड रिजॉर्ट जेवर, प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर, जनता इंटर कॉलेज जेवर, कम्युनिटी सेंटर गामा 1 ग्रेटर नोएडा.

कम्युनिटी सेंटर डेल्टा 2 ग्रेटर नोएडा, झंडेवाला मंदिर धर्मशाला परी चौक, कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 55-56 नोएडा, कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 19-20 नोएडा, कम्युनिटी सेंटर छलेरा नोएडा, कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 62 हजरतपुर वाजिदपुर नोएडा, कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 61-71 नोएडा, कम्युनिटी सेंटर 122 पर्थला, कम्युनिटी सेंटर नंगला चरणदास भूड़ा नोएडा, कम्युनिटी सेंटर भंगेल शाहदरा नोएडा, कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 135 नगली वाजिदपुर नोएडा, कम्युनिटी सेंटर झट्टा कुंडली नोएडा

नई दिल्ली/नोएडा: महामारी को देखते हुए कामगारों के ठहरने के लिए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने 28 शेल्टर होम बनाए हैं. शेल्टर होम में ठहरने, खाने और मेडिकल सेवाओं की व्यवस्था की गई है. 28 शेल्टर होम में तकरीबन 7 हजार लोगों के रुकने का इंतज़ाम किया गया है.

नोएडा में बनें 28 शेल्टर होम्स

सड़कों में भीड़ के कारण संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है. ऐसे में सरकार और जिला प्रशासन काफी सख्त दिखाई दे रहा है. संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में ना फैले लिहाजा शेल्टर होम की व्यवस्था की गई है.

गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने अधिकारियों की ड्यूटी भी तय कर दी है. जिला प्रशासन ने नोएडा, ग्रेटर-नोएडा दादरी और जेवर इलाके में शेल्टर होम की सूची जारी की है. जिला प्रशासन ने अस्थाई तौर पर शेल्टर होम का अधिग्रहण किया है.

देखें 28 शेल्टर होम की सूची

गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी, शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कंपलेक्स, जेपी स्पोर्ट्स कंपलेक्स ग्रेटर नोएडा, स्पोर्ट्स स्टेडियम मलकपुर, कौशल्या वर्ल्ड पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा, शैफाली पब्लिक स्कूल दादरी, अग्रसेन इंटर कॉलेज दादरी, मिहिर भोज इंटर कॉलेज दादरी, चिल्ड्रन एकेडमी दादरी, केशव माधव लॉ कॉलेज दादरी, साईं फार्म एंड रिजॉर्ट जेवर, प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर, जनता इंटर कॉलेज जेवर, कम्युनिटी सेंटर गामा 1 ग्रेटर नोएडा.

कम्युनिटी सेंटर डेल्टा 2 ग्रेटर नोएडा, झंडेवाला मंदिर धर्मशाला परी चौक, कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 55-56 नोएडा, कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 19-20 नोएडा, कम्युनिटी सेंटर छलेरा नोएडा, कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 62 हजरतपुर वाजिदपुर नोएडा, कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 61-71 नोएडा, कम्युनिटी सेंटर 122 पर्थला, कम्युनिटी सेंटर नंगला चरणदास भूड़ा नोएडा, कम्युनिटी सेंटर भंगेल शाहदरा नोएडा, कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 135 नगली वाजिदपुर नोएडा, कम्युनिटी सेंटर झट्टा कुंडली नोएडा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.