ETV Bharat / city

फेसबुक के माध्यम से असलहे का कारोबार करने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार - नोएडा अपराध समाचार

नोएडा थाना फेस 3 नोएडा की पुलिस द्वारा शनिवार को 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह सोशल मीडिया के माध्यम से असलहे का कारोबार करते थे.

Arms dealer arrested who business through Facebook in noida
फेसबुक के माध्यम से असलहे का कारोबार करने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 4, 2021, 11:05 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से असलहे का कारोबार करने वाले 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से मोटरसाइकिल, पिस्टल, कारतूस और चाकू बरामद किया गया है. आरोपी की पहचान चन्दन चौधरी, सुधीर कुमार वर्मा, अमित कुमार और राजेश जिंगर के रुप में हुई है.

पकड़े गए आरोपी मध्यप्रदेश और कानपुर जैसे शहरों से अवैध पिस्टल खरीदते हैं और एनसीआर क्षेत्र में सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क कर असलहा बेचकर लावारिस मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो जाते थे. कम दामों पर यह असलहा खरीदते हैं और ऊंचे दामों पर बेचने का काम करते थे. थाना फेस 3 नोएडा की पुलिस द्वारा शनिवार को 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो एनसीआर क्षेत्र में आये दिन घटनायें करते थे.

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा फेसबुक पर लोगो के नम्बर देखकर अपने फोन से संपर्क करके अवैध असलहे का प्रयोग करने वालों से संपर्क करके मध्य प्रदेश, कानपुर जैसे जगहों से अनजान लोगो से पिस्टल 14 से 20 हजार रूपये में खरीदते थे. फिर अनजान लोगो को 35 से 45 हजार रूपये में बेच देते थे. अभियुक्त मोटरसाइकिल पर सवार होकर अनजान जगह पर जाकर पिस्टल बेचकर तुरन्त निकल जाते थे, ताकि उनकी पहचान न हो सके. पकड़े गए सभी आरोपियों के अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है.

ये भी पढ़ें : नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, दूसरा फरार

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से असलहे का कारोबार करने वाले 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से मोटरसाइकिल, पिस्टल, कारतूस और चाकू बरामद किया गया है. आरोपी की पहचान चन्दन चौधरी, सुधीर कुमार वर्मा, अमित कुमार और राजेश जिंगर के रुप में हुई है.

पकड़े गए आरोपी मध्यप्रदेश और कानपुर जैसे शहरों से अवैध पिस्टल खरीदते हैं और एनसीआर क्षेत्र में सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क कर असलहा बेचकर लावारिस मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो जाते थे. कम दामों पर यह असलहा खरीदते हैं और ऊंचे दामों पर बेचने का काम करते थे. थाना फेस 3 नोएडा की पुलिस द्वारा शनिवार को 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो एनसीआर क्षेत्र में आये दिन घटनायें करते थे.

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा फेसबुक पर लोगो के नम्बर देखकर अपने फोन से संपर्क करके अवैध असलहे का प्रयोग करने वालों से संपर्क करके मध्य प्रदेश, कानपुर जैसे जगहों से अनजान लोगो से पिस्टल 14 से 20 हजार रूपये में खरीदते थे. फिर अनजान लोगो को 35 से 45 हजार रूपये में बेच देते थे. अभियुक्त मोटरसाइकिल पर सवार होकर अनजान जगह पर जाकर पिस्टल बेचकर तुरन्त निकल जाते थे, ताकि उनकी पहचान न हो सके. पकड़े गए सभी आरोपियों के अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है.

ये भी पढ़ें : नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, दूसरा फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.