नई दिल्ली/नोएडा: आईबी के अलर्ट के बाद दिल्ली से सटे डीएनडी बॉर्डर पर चेकिंग तेज कर दी गई है. भारी संख्या में पुलिस जवान भी तैनात कर दिए गए हैं. DND बॉर्डर पर गाड़ियों की चेकिंग तेज कर दी गई है. ऐसे में नोएडा पुलिस अलर्ट मोड में दिखाई दे रही है. DND बॉर्डर पर पुलिस के जवान असलहों के साथ तैनात किए गए हैं.
पुलिस मुस्तैद, चेकिंग तेज
DND बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान जाम की स्थिति भी बनी हुई है. पुलिस के जवान संदिग्ध गाड़ियों की चेकिंग डिग्गी खोलकर भी कर रहे हैं. संदिग्ध गाड़ियों में वाहन चालक से आइडेंटिटी कार्ड की जांच की जा रही है. चेकिंग के दौरान जाम की स्थिति बनी हुई है.
फिलहाल डीएनडी पर पुलिस ने दो लाइन खुली हुई है जिससे बान गुजर रहे हैं. बता दें दिल्ली में बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए नोएडा में फिलहाल एंट्री बैन है. ऐसे में कोविड-19 से जुड़े लोग, अति आवश्यक वस्तुएं, डॉक्टर-पैरामेडिकल स्टाफ और मीडिया कर्मियों को ही नोएडा में एंट्री की इजाजत दी गई है.
पुलिस ने बढ़ाई चेकिंग
IB अलर्ट के बाद डीएनडी बॉर्डर पर चेकिंग तेज कर दी गई है और दोनों तरफ उत्तर प्रदेश पुलिस जबान शस्त्र के साथ तैनात कर दिए गए और सभी गुजर रहे वाहनों पर पुलिसकर्मी नजर बनाए हुई है.