ETV Bharat / city

दिल्ली-NCR में सबसे प्रदूषित ग्रेटर नोएडा, AQI 400 के पार - Delhi NCR reached the dark zone

दिल्ली एनसीआर में ठंड और कोहरे के साथ ही प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है. एनसीआर में सबसे प्रदूषित शहरों में ग्रेटर नोएडा और नोएडा शामिल हैं. ग्रेटर नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 418 और नोएडा का AQI 400 दर्ज किया गया है.

Greater Noida most polluted in Delhi NCR
दिल्ली-NCR में सबसे प्रदूषित ग्रेटर नोएडा
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 11:18 AM IST

Updated : Jan 14, 2021, 12:08 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली-एनसीआर में ठंड की दस्तक के साथ प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर में सबसे प्रदूषित शहरों में ग्रेटर नोएडा और नोएडा शामिल हैं. नोएडा और ग्रेटर नोएडा और डार्क रेड जोन में पहुंच गए हैं यानी स्थिति बेहद खराब हो गई और हवा खतरनाक श्रेणी में पहुंच गई है. ग्रेटर नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 418 और नोएडा का AQI 400 दर्ज किया गया है. प्रदूषण का स्तर बढ़ने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि सांस, अस्थमेटिक पेशेंट, फेफड़ों की समस्या होने वाले लोगों को बेवजह घर से निकलने से बचना चाहिए.

ग्रेटर नोएडा का प्रदूषण स्तर चिंताजनक
"ग्रेटर नोएडा में दर्ज AQI"सेंट्रल पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली से भी ज्यादा प्रदूषित ग्रेटर नोएडा है. ग्रेटर नोएडा में दो स्टेशन यूपीपीसीबी ( उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) ने लगाए हैं जिसमें नॉलेज पार्क-III में एयर क्वालिटी इंडेक्स 421 और नॉलेज पार्क-V का एयर क्वालिटी इंडेक्स 408 दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली: दिन की शुरुआत घने कोहरे के साथ, विजिबिलिटी 100 मीटर तक सिमटी



"नोएडा में दर्ज AQI"
नोएडा में UPPCB ने 4 स्टेशन ने इंस्टॉल किए हैं. जिसमें सेक्टर 62 स्टेशन का AQI 377, सेक्टर 125 में 389 AQI, सेक्टर 1 में 427 AQI और सेक्टर 116 के स्टेशन पर AQI 375 दर्ज किया गया है.


"ट्रैफिक नियमों का करें पालन"
डीएनडी पर ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार सिंह ने बात करते हुए बताया कि सुबह से ही कोहरे की चादर से शहर ढका हुआ है. ऐसे में जिन जगहों पर एक्सीडेंट होने की ज्यादा संभावना है वहां पर ट्रैफिक विभाग के कर्मचारी और पुलिसकर्मी तैनात हैं इसके अलावा उन्होंने शहरवासियों से ट्रैफिक नियमों के पालन की अपील भी की है.

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली-एनसीआर में ठंड की दस्तक के साथ प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर में सबसे प्रदूषित शहरों में ग्रेटर नोएडा और नोएडा शामिल हैं. नोएडा और ग्रेटर नोएडा और डार्क रेड जोन में पहुंच गए हैं यानी स्थिति बेहद खराब हो गई और हवा खतरनाक श्रेणी में पहुंच गई है. ग्रेटर नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 418 और नोएडा का AQI 400 दर्ज किया गया है. प्रदूषण का स्तर बढ़ने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि सांस, अस्थमेटिक पेशेंट, फेफड़ों की समस्या होने वाले लोगों को बेवजह घर से निकलने से बचना चाहिए.

ग्रेटर नोएडा का प्रदूषण स्तर चिंताजनक
"ग्रेटर नोएडा में दर्ज AQI"सेंट्रल पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली से भी ज्यादा प्रदूषित ग्रेटर नोएडा है. ग्रेटर नोएडा में दो स्टेशन यूपीपीसीबी ( उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) ने लगाए हैं जिसमें नॉलेज पार्क-III में एयर क्वालिटी इंडेक्स 421 और नॉलेज पार्क-V का एयर क्वालिटी इंडेक्स 408 दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली: दिन की शुरुआत घने कोहरे के साथ, विजिबिलिटी 100 मीटर तक सिमटी



"नोएडा में दर्ज AQI"
नोएडा में UPPCB ने 4 स्टेशन ने इंस्टॉल किए हैं. जिसमें सेक्टर 62 स्टेशन का AQI 377, सेक्टर 125 में 389 AQI, सेक्टर 1 में 427 AQI और सेक्टर 116 के स्टेशन पर AQI 375 दर्ज किया गया है.


"ट्रैफिक नियमों का करें पालन"
डीएनडी पर ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार सिंह ने बात करते हुए बताया कि सुबह से ही कोहरे की चादर से शहर ढका हुआ है. ऐसे में जिन जगहों पर एक्सीडेंट होने की ज्यादा संभावना है वहां पर ट्रैफिक विभाग के कर्मचारी और पुलिसकर्मी तैनात हैं इसके अलावा उन्होंने शहरवासियों से ट्रैफिक नियमों के पालन की अपील भी की है.

Last Updated : Jan 14, 2021, 12:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.