नई दिल्ली/नोएडा : दिल्ली एनसीआर में अक्सर देखा जाता है कि ट्रैफिक विभाग की तरफ से अगर किसी को नियम का पालन करने के लिए कहा जाता है या फिर उसकी गाड़ी चेक की जाती है तो वह वाहन चालक काफी नागवार लगता है, जिसके चलते आए दिन पुलिस और वाहन चालकों में कहासुनी होती रहती है. ऐसा ही कुछ नोएडा में भी देखने को मिला, जहां एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने एक कार चालक के विरुद्ध जब कार्रवाई की तो, कार चालक खुन्दक खाकर तेज और लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाकर पुलिसकर्मी के ऊपर चढ़ाने का प्रयास करने लगा. जिसमें ट्रैफिक पुलिसकर्मी बाल-बाल बचा गया. साथ ही ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट भी की, जिसके बाद अन्य पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर कार सवार को पकड़ा और उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की.
बदसलूकी और मारपीट करने वाला कार चालक गिरफ्तार
नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के खोड़ा के पास ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाहन चेकिंग कर रहे थे. वहीं जो वाहन चालक यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे थे, उनके वीडियो और फोटो लेकर चालान करने का काम किया जा रहा था. इसी दौरान एक कार सवार को जब पुलिस की कार्यवाही करना नागवार लगा तो उसने तेजी और लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी को जान से मारने का प्रयास किया. उसके बाद कार सवार अपनी कार से उतरकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी को थप्पड़ भी मार दिया. यह सारी वारदात ट्रैफिक पुलिसकर्मी टीपी अनात्मक के मोबाइल में कैद हो गई, जिसके आधार पर आरोपी कार सवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ कार्रवाई की.
यह भी पढ़ें:- निहाल विहार : PUBG के लिए बहन के घर में लूट करवाने की रची साजिश
IPC के तहत कार सवार पर मुकदमा दर्ज
ट्रैफिक पुलिसकर्मी के ऊपर गाड़ी चढ़ाए जाने और गिरफ्तारी के संबंध में एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि खोड़ा तिराहा पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान एक गाड़ी तेजी से आई और ट्रैफिक पुलिसकर्मी के ऊपर चढ़ाने की कोशिश की गई. जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी से इस संबंध में पूछा गया तो कार सवार गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. कार सवार के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने मारपीट और गाली गलौज करने के संबंध में धारा 279, 323, 504 332 ,353 और 307 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें:- कुख्यात शूटर के गुर्गे ने व्यवसायी के घर की बमबारी, CCTV में कैद हुई वारदात