नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के महामाया फ्लाईओवर के पास परी चौक से दिल्ली की तरफ जा रही एंबुलेंस नंबर यूपी 13 AT 8353 रोड कंस्ट्रक्शन की वजह से साइट में रखें ड्रम से टकराकर पलट गई. घटना की जानकारी जब आसपास के लोगों को हुई तो मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
लोगों ने एंबुलेंस के पलटने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस से जा रहे मरीज भर्ती के लिए दूसरी एंबुलेंस की व्यवस्था करा कर अस्पताल भिजवा दिया गया. ड्राइवर को मामूली चोट आई है. मौके से दुर्घटनाग्रस्त एंबुलेंस को साइड में करा दिया गया है. ट्रैफिक भी सुचारू रूप से घटना के बाद से चल रहा है.
ये भी पढ़ें-यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में तीन की मौत, एक घायल
महामाया फ्लाईओवर के पास एंबुलेंस के पलटने से संबंध में एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह का कहना है कि हादसे में एंबुलेंस में बैठे मरीज और उसके तीमारदार पूरी तरीके से सुरक्षित रहे. वहीं चालक को मामूली चोटें आई हैं, जिसका प्राथमिक उपचार कराया गया है. किसी प्रकार का कोई बड़ा हादसा मौके पर नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें-नोएडा : राह चलते लोगों को लूटने वाले चार बदमाश गिरफ्तार
ये भी पढ़ें-नोएडा: नियमों को ताक पर रख चल रही रोडवेज बसें, कोरोना प्रोटोकाल का नहीं हो रहा पालन