नई दिल्ली/नोएडा: यमुना प्राधिकरण के चेयरमैन के खाली पद पर नोएडा प्राधिकरण CEO आलोक टंडन को नियुक्त किया गया है. गौरतलब है कि 30 अप्रैल को डॉ.प्रभात कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद से यह पद खाली था. जानकारी के लिए आपको बता दें कि जून में यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक प्रस्तावित होने को है.
जानकारी के अनुसार साल 2017 में डॉक्टर प्रभात कुमार को यमुना प्राधिकरण का चेयरमैन नियुक्त किया गया था, वो करीब 2 वर्ष तक इस पद पर रहने के बाद 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो गए.
आचार संहिता के चलते नहीं हुई बैठक
लोकसभा चुनाव में आचार संहिता लागू होने के चलते चालू वित्त वर्ष में यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक नहीं हो पाई लेकिन अचार संहिता ख़त्म होने के बाद जून में यह बैठक होने की संभावना है, जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन आलोक टंडन करेंगे. इस बैठक में संपत्ति की दरों के पुन: निर्धारण समेत कई अहम प्रस्ताव शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है.