नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा में प्रशासन द्वारा दादरी में रुके हुए लगभग 250 प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक रवाना करने के लिए परिवहन विभाग की बसों को लगाया गया है. बता दें कि लगभग अढाई सौ की संख्या में प्रवासी शेल्टर होम में रुके हुए थे जिनके जाने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई.
चेहरों पर दिखी खुशी
जिला प्रशासन की इस पहल से प्रवासी मजदूरों के चेहरों पर चमक आ गई. सभी जिला प्रशासन के इस कदम से खुश होते हुए नजर आए क्योंकि लॉकडाउन की वजह से वह कई किलोमीटर तक पैदल सफर तय कर चुके थे. इसके बाद वह ग्रेटर नोएडा के दादरी में पहुंचे थे जहां प्रशासन ने उनके रहने और खाने-पीने की व्यवस्था करवाई थी.