ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: एडिशनल CP ने किया बूथों का निरीक्षण, लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

दादरी ब्लॉक के अन्तर्गत आनंदपुरा में एडिशनल पुलिस कमिश्नर लव कुमार ने बूथों का निरीक्षण किया, असामाजिक तत्वों से निपटने को तैयार पुलिसाधिकारी.

Additional CP of Greater Noida inspected the polling booths and reviewed the security system
ग्रेटर नोएडा: एडिशनल CP ने किया बूथों का निरीक्षण, लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 8:38 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी ब्लॉक के अन्तर्गत आनंदपुरा में एडिशनल पुलिस कमिश्नर लव कुमार ने बूथों का निरीक्षण किया. इस दौरान असामाजिक तत्वों से निपटने को पुलिसाधिकारी तैयार दिखे. वहीं जिले में 2-3 बूथों पर मोबाइल क्लस्टर वैन लगाई गई है. किसी भी समस्या की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस 5 मिनट में पहुंच जाएगी. गौतमबुद्ध नगर जिला पंचायत उत्तर प्रदेश की सबसे छोटी जिला पंचायत है. जिसमें महज़ 5 वार्ड शामिल और इन 5 वार्डों में 88 ग्राम पंचायतें हैं. जिला पंचायत के वार्ड संख्या 1 से 4 तक दादरी और बिसरख खंड विकास क्षेत्रों में है. वहीं वार्ड संख्या 5 जेवर क्षेत्र में पड़ती है.

बूथों का निरीक्षण

ये भी पढ़ें : दिल्ली में 6 दिन का लॉकडाउन, केजरीवाल ने बताया सरकार का प्लान


'कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूरी'

गौतमबुद्ध नगर के एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस (लॉ एंड आर्डर) लव कुमार ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेदारी पुलिस अधिकारियों की तो रहती है लेकिन इस बार एक जिम्मेदारी और कंधों पर है. वह है कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराना. बिना मास्क के बूथ में एंट्री नहीं दी जा रही है. इसके साथ ही लाइन में लगे लोगों की सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कर संक्रमण की चेन को ब्रेक करना है. उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों को पहले ही चिन्हित कर उन पर कार्रवाई भी की जा चुकी है. वहीं किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस के आलाधिकारी मुस्तैद हैं.

ये भी पढ़ें : जानिए लॉकडाउन में क्या रहेगा खुला और किन पर रहेगी पाबंदी

'तीन कैटेगरी में बांटे गए बूथ'

जिला पंचायत के वार्ड संख्या 1 से 4 तक दादरी और बिसरख खंड विकास क्षेत्रों में है. वहीं वार्ड संख्या 5 जेवर क्षेत्र में है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए गौतमबुद्ध नगर में 59 संवेदनशील, 45 अति संवेदनशील और 28 अति संवेदनशील प्लस बूथ बनाए गए हैं. इन सभी बूथों पर वीडियोग्राफी होगी और पुलिस मुस्तैद है.

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी ब्लॉक के अन्तर्गत आनंदपुरा में एडिशनल पुलिस कमिश्नर लव कुमार ने बूथों का निरीक्षण किया. इस दौरान असामाजिक तत्वों से निपटने को पुलिसाधिकारी तैयार दिखे. वहीं जिले में 2-3 बूथों पर मोबाइल क्लस्टर वैन लगाई गई है. किसी भी समस्या की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस 5 मिनट में पहुंच जाएगी. गौतमबुद्ध नगर जिला पंचायत उत्तर प्रदेश की सबसे छोटी जिला पंचायत है. जिसमें महज़ 5 वार्ड शामिल और इन 5 वार्डों में 88 ग्राम पंचायतें हैं. जिला पंचायत के वार्ड संख्या 1 से 4 तक दादरी और बिसरख खंड विकास क्षेत्रों में है. वहीं वार्ड संख्या 5 जेवर क्षेत्र में पड़ती है.

बूथों का निरीक्षण

ये भी पढ़ें : दिल्ली में 6 दिन का लॉकडाउन, केजरीवाल ने बताया सरकार का प्लान


'कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूरी'

गौतमबुद्ध नगर के एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस (लॉ एंड आर्डर) लव कुमार ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेदारी पुलिस अधिकारियों की तो रहती है लेकिन इस बार एक जिम्मेदारी और कंधों पर है. वह है कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराना. बिना मास्क के बूथ में एंट्री नहीं दी जा रही है. इसके साथ ही लाइन में लगे लोगों की सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कर संक्रमण की चेन को ब्रेक करना है. उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों को पहले ही चिन्हित कर उन पर कार्रवाई भी की जा चुकी है. वहीं किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस के आलाधिकारी मुस्तैद हैं.

ये भी पढ़ें : जानिए लॉकडाउन में क्या रहेगा खुला और किन पर रहेगी पाबंदी

'तीन कैटेगरी में बांटे गए बूथ'

जिला पंचायत के वार्ड संख्या 1 से 4 तक दादरी और बिसरख खंड विकास क्षेत्रों में है. वहीं वार्ड संख्या 5 जेवर क्षेत्र में है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए गौतमबुद्ध नगर में 59 संवेदनशील, 45 अति संवेदनशील और 28 अति संवेदनशील प्लस बूथ बनाए गए हैं. इन सभी बूथों पर वीडियोग्राफी होगी और पुलिस मुस्तैद है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.