नई दिल्ली/नोएडा: कई सीरियल और कपिल शर्मा शो में कॉमेडी में काम कर चुकी उपासना सिंह अपनी पूरी टीम के साथ आज नोएडा के सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में आईं. यहां उन्होंने फिल्म का प्रमोशन किया.इस मौके पर उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि इस फिल्म में वह बहुत सी चीजें हैं, जो समाज को जागरूक और नसीहत देने का काम करेंगी. खासतौर से यह फिल्म उनके ऊपर बनी है, जो गटर में घुसकर सफाई करने का काम करते हैं.
समाज को जागरूक करेगी फिल्म सफाईबाज
फिल्म कोई भी हो पर नसीहत और जागरूक करने का समाज को काम जरूर करती है. बस देखने वाले का नजरिया कैसा है, यह मायने रखता है. ऐसी ही एक फिल्म बड़े ही कम बजट में बनी, जो समाज के ऐसे वर्ग पर है, जिस पर बहुत कमी फिल्में बनती हैं, वह है सफाईबाज. जो बहुत जल्दी पर्दे पर आने वाली है.
इस फिल्म का प्रमोशन करने नोएडा के सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में कपिल शर्मा शो में बुआ का रोल निभाने वाली अभिनेत्री उपासना सिंह आईं अपनी पूरी टीम के साथ.
सीवर की सफाई करने वाले के जीवन और खतरे को दर्शाने की कोशिश
इस मौके पर अभिनेत्री उपासना सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि फिल्में और सीरियल मैंने बहुत किया है पर यह फिल्म अन्य फिल्मों से हटकर है. इस फिल्म में हमने यह दर्शाने की कोशिश की है कि सीवर के अंदर किस तरह से उसकी सफाई करने वाला शख्स अपना जीवन और खतरे लेता है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में वह जॉनी लीवर की पत्नी का किरदार निभा रही हैं.
कम बजट में बेहतर फिल्म बनाई
अभिनेत्री उपासना सिंह ने कहा कि महाभारत में द्रोणाचार्य का किरदार करने वाले और शक्तिमान में काम कर चुके सुरेंद्र पटेल के साथ ही तमाम ऐसे नामी-गिरामी कलाकारों ने इस फिल्म में काम किया है. कम बजट में बेहतर फिल्म बनाकर लोगों के सामने प्रस्तुत करने का काम किया गया है. इस फिल्म से समाज के लोगों को काफी नसीहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें:-मनजिंदर सिंह सिरसा ने कंगना रनौत पर देशद्रोह के मुकदमे की मांग की
उन्होंने यह भी कहा कि पहले मैं कूड़ा सड़क पर फेंक दिया करती थी पर इस फिल्म को करने के बाद से अब कूड़े को वही फेंकती हूं, जहां उसकी जगह होती है.