नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : साल 2019 में पेट्रोल पंप लूटकांड के मास्टरमाइंड व मिर्ची गैंग के सक्रिय सदस्य को तीन साल बाद ग्रेटर नोएडा के beta-2 इलाके में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. चेकिंग के दौरान पुलिस ने मिर्ची गैंग के आसू जाट को परी चौक के पास धर दबोचा. फिलहाल पुलिस आरोपी की हिस्ट्रीशीट खंगाल रही है. मिर्ची गैंग का शातिर बदमाश आशू जाट तीन साल से फरार चल रहा था.
एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है. साल 2019 में एल्डिगो गोल चक्कर के पास स्थित कोको-3 पेट्रोल पम्प के सुपरवाइजर की हत्या करके कैश लूटकांड को अंजाम देने की योजना में शामिल था. इस लूट की योजना अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर इसने बनाई थी. नोएडा एसटीएफ की टीम ने उस योजना को नाकाम करते हुए पांच सहअभियुक्तों को मुठभेढ़ में गिरफ्तार किया था.
इसे भी पढ़ें : बदमाश ने लूट की वारदात को दिया अंजाम, पुलिस ने मिनटों में किया गिरफ्तार
आरोपी वारदात में अपने किसी रिश्तेदार की मृत्यु होने के कारण शामिल नहीं हो सका था. अभियुक्त गजेन्द्र चौहान ही घटना का मूख्य सूत्रधार था, क्योंकि अभियुक्त के द्वारा ही उस घटना का प्लान पूर्व में मुठभेढ़ में गिरफ्तार सह अभियुक्त अजीत चौहान के साथ मिलकर बनाया गया था, अभियुक्त सहअभियुक्त के गिरफ्तार होने के बाद से लगातार फरार चल रहा था.