ग्रेटर नोएडा/नई दिल्ली: लॉकडाउन के बाद से लगातार बेजुबान जानवरों को भर पेट खाना मुहैया कराने में ग्रेटर नोएडा के रहने वाले हरेंद्र भाटी का सबसे बड़ा अहम योगदान है. लॉकडाउन के दौरान गरीब की मदद के साथ साथी बेजुबान जानवरों को रोटी ब्रेड और दूध देने का काम कर रहे. हरेंद्र भाटी के साथ एक्टिव सिटीजन की टीम भी लगातार जुड़ती चली गई और सभी बेजुबान जानवरों को लॉकडाउन के बाद से अभी तक खाना उपलब्ध कराया जा रहा है.
एक्टिव सिटीजन टीम के सभी सदस्य कराते हैं बेजुबान जानवरों को भोजन
ग्रेटर नोएडा के एक्टिव सिटीजन टीम के सभी सदस्य लॉकडाउन के बाद से लगातार बेजुबान जानवरों को भोजन करा रहे हैं उनका कहना है कि वह भोजन कराते हैं, क्योंकि जानवर सिर्फ प्यार के भूखे होते हैं और उनको दाना-पानी इंसान के द्वारा ही दिया जा सकता है और उनको भोजन कराने से एक अलग ही पुण्य मिलता है.
लोग आते गए और कारवां बनता चला गया
लॉकडाउन के बाद से जानवरों को खाना देने का कार्य हरेंद्र भाटी कर रहे थे, लेकिन धीरे-धीरे उनसे लोग संपर्क में आते गए और एक कारवां सा बन गया. उस कार्य में सभी लोग बेजुबान जानवरों को भोजन-पानी कराते हैं, जिससे कोई भी जानवर भूखा न रह सके. उनकी कोशिश रहती है कि सड़कों पर में घूम रहे आवारा गाय-बैल और कुत्तों को खाना दिया जा सके.