ETV Bharat / city

लॉकडाउन के बाद से लगातार बेजुबान जानवरों खाना खिला रही एक्टिव सिटीजन टीम - active citizen team giving food to animals

एक्टिव सिटीजन टीम लॉकडाउन के बाद से लगातार बेजुबान जानवरों को खाना दे रही है. टीम के सदस्यों का कहना है कि जानवर सिर्फ प्यार के भूखे होते हैं. इनको भोजन कराने से पुण्य मिलता है.

active citizen team
गाय-बैल को खाना खिलाते टीम के सदस्य.
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 4:30 PM IST

ग्रेटर नोएडा/नई दिल्ली: लॉकडाउन के बाद से लगातार बेजुबान जानवरों को भर पेट खाना मुहैया कराने में ग्रेटर नोएडा के रहने वाले हरेंद्र भाटी का सबसे बड़ा अहम योगदान है. लॉकडाउन के दौरान गरीब की मदद के साथ साथी बेजुबान जानवरों को रोटी ब्रेड और दूध देने का काम कर रहे. हरेंद्र भाटी के साथ एक्टिव सिटीजन की टीम भी लगातार जुड़ती चली गई और सभी बेजुबान जानवरों को लॉकडाउन के बाद से अभी तक खाना उपलब्ध कराया जा रहा है.

एक्टिव सिटीजन टीम के सभी सदस्य कराते हैं बेजुबान जानवरों को भोजन
ग्रेटर नोएडा के एक्टिव सिटीजन टीम के सभी सदस्य लॉकडाउन के बाद से लगातार बेजुबान जानवरों को भोजन करा रहे हैं उनका कहना है कि वह भोजन कराते हैं, क्योंकि जानवर सिर्फ प्यार के भूखे होते हैं और उनको दाना-पानी इंसान के द्वारा ही दिया जा सकता है और उनको भोजन कराने से एक अलग ही पुण्य मिलता है.

बेजुबान जानवरों खाना खिलाते एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य.

लोग आते गए और कारवां बनता चला गया
लॉकडाउन के बाद से जानवरों को खाना देने का कार्य हरेंद्र भाटी कर रहे थे, लेकिन धीरे-धीरे उनसे लोग संपर्क में आते गए और एक कारवां सा बन गया. उस कार्य में सभी लोग बेजुबान जानवरों को भोजन-पानी कराते हैं, जिससे कोई भी जानवर भूखा न रह सके. उनकी कोशिश रहती है कि सड़कों पर में घूम रहे आवारा गाय-बैल और कुत्तों को खाना दिया जा सके.

active citizen team
कुत्तों को खाना खिलाते टीम के सदस्य.

ग्रेटर नोएडा/नई दिल्ली: लॉकडाउन के बाद से लगातार बेजुबान जानवरों को भर पेट खाना मुहैया कराने में ग्रेटर नोएडा के रहने वाले हरेंद्र भाटी का सबसे बड़ा अहम योगदान है. लॉकडाउन के दौरान गरीब की मदद के साथ साथी बेजुबान जानवरों को रोटी ब्रेड और दूध देने का काम कर रहे. हरेंद्र भाटी के साथ एक्टिव सिटीजन की टीम भी लगातार जुड़ती चली गई और सभी बेजुबान जानवरों को लॉकडाउन के बाद से अभी तक खाना उपलब्ध कराया जा रहा है.

एक्टिव सिटीजन टीम के सभी सदस्य कराते हैं बेजुबान जानवरों को भोजन
ग्रेटर नोएडा के एक्टिव सिटीजन टीम के सभी सदस्य लॉकडाउन के बाद से लगातार बेजुबान जानवरों को भोजन करा रहे हैं उनका कहना है कि वह भोजन कराते हैं, क्योंकि जानवर सिर्फ प्यार के भूखे होते हैं और उनको दाना-पानी इंसान के द्वारा ही दिया जा सकता है और उनको भोजन कराने से एक अलग ही पुण्य मिलता है.

बेजुबान जानवरों खाना खिलाते एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य.

लोग आते गए और कारवां बनता चला गया
लॉकडाउन के बाद से जानवरों को खाना देने का कार्य हरेंद्र भाटी कर रहे थे, लेकिन धीरे-धीरे उनसे लोग संपर्क में आते गए और एक कारवां सा बन गया. उस कार्य में सभी लोग बेजुबान जानवरों को भोजन-पानी कराते हैं, जिससे कोई भी जानवर भूखा न रह सके. उनकी कोशिश रहती है कि सड़कों पर में घूम रहे आवारा गाय-बैल और कुत्तों को खाना दिया जा सके.

active citizen team
कुत्तों को खाना खिलाते टीम के सदस्य.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.