नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा पुलिस ने व्हाट्स एप पर बच्चा चोरी का मैसेज वायरल कर अफवाह फैलाने के आरोप में एक शख्स को अरेस्ट किया है. पुलिस ने उस शख्स को जेल भेज दिया है.
फैला रहा था अफवाह
ग्रेटर नोएडा के थाना साइट-5 पुलिस को गांव लडपुरा में बच्चा चोरी की व्हाट्स एप पर किसी व्यक्ति को मैसेज और फोटोज भेजकर अफवाह फैलाने की सूचना प्राप्त हुई थी.
इस सूचना पर थाना साइट-5 पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ग्राम लडपुरा पहुंचकर बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति के संबंध में जानकारी इकठ्ठी की.
वहां मौजूद लोगों ने बताया गया कि आरोपी अरूण द्वारा गांव के एक व्यक्ति को व्हाट्स एप पर फोटो व मैसेज वायरल कर अफवाह फैलाई गयी जिससे गांव के लोगों में काफी भय और आक्रोश व्याप्त था.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी की इस हरकत से माहौल खराब हो रहा था जिससे शान्ति व्यवस्था भंग हो रही थी. ऐसी स्थिति में शान्ति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए, आरोपी को धारा 151/107/116 में गिरफ्तार किया गया.