ETV Bharat / city

बगैर लाइसेंस विदेशी कुत्ते बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार, NGO ने दी थी शिकायत

राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा से पुलिस ने बगैर लाइसेंस विदेशी कुत्ते बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. हालांकि आरोपी का कहना है कि ये उसका पालतू डॉगी है.

NGO gave complaint
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 1:52 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: बीटा 2 थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक एनजीओ की शिकायत पर बिना लाइसेंस साइबेरियन हस्की और शिट्जू ब्रीड के पप्पी को रखने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक पर आरोप है कि बगैर लाइसेंस उसने डॉग पप्पी को रखा था.

आरोपी गिरफ्तार


'40 हजार में की खरीद'
आरोपी का कहना है कि वह डॉग फूड पेडीगिरी दुकान में काम करता है. वो पप्पी दिल्ली से पालने के लिए लाया था. इसके लिए उसने 40 हजार कीमत चुकाई है. मतलब 40 हजार रुपये में उसने इसकी खरीद की है.


NGO ने दी थी शिकायत
दरअसल साइबेरियन हस्की और शिट्जू ब्रीड के पप्पी को पालने के लिए लाइसेंस की जरूरत होती है. अगर कोई इन्हे ऐसे ही रखता है तो ये जुर्म है. पीपल फॉर एनिमल संस्था ने पुलिस को सूचना दी कि स्वर्ण नगरी स्थित एक पैटागिरि बेचने वाली दुकान में विदेशी पिल्ले बेचे जा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया.


'PCA एक्ट का उल्लंघन'
पीपल फॉर एनिमल संस्था संस्था चलाने वाली कावेरी राना भारद्वाज ने बताया कि 60 दिन से कम 25 से 28 दिन के पिल्ले अंडर द टेबल इलीगल तरीके से बेचे जा रहे थे. इम्पोर्टेन्ट बीट्स के साइबेरियन हस्की ब्ल्यू आई सहित शिट्जू पप्पी ये दोनों पप्पी बिना मां के बरामद हुए हैं. इन्हें ऐसे रखना पीसीए एक्ट 1960 का उल्लंघन है. साइबेरियन हस्की को माइनस टेम्प्रेचर में रखा जाता है जबकि शिटजू टॉय पप्पी है.

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: बीटा 2 थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक एनजीओ की शिकायत पर बिना लाइसेंस साइबेरियन हस्की और शिट्जू ब्रीड के पप्पी को रखने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक पर आरोप है कि बगैर लाइसेंस उसने डॉग पप्पी को रखा था.

आरोपी गिरफ्तार


'40 हजार में की खरीद'
आरोपी का कहना है कि वह डॉग फूड पेडीगिरी दुकान में काम करता है. वो पप्पी दिल्ली से पालने के लिए लाया था. इसके लिए उसने 40 हजार कीमत चुकाई है. मतलब 40 हजार रुपये में उसने इसकी खरीद की है.


NGO ने दी थी शिकायत
दरअसल साइबेरियन हस्की और शिट्जू ब्रीड के पप्पी को पालने के लिए लाइसेंस की जरूरत होती है. अगर कोई इन्हे ऐसे ही रखता है तो ये जुर्म है. पीपल फॉर एनिमल संस्था ने पुलिस को सूचना दी कि स्वर्ण नगरी स्थित एक पैटागिरि बेचने वाली दुकान में विदेशी पिल्ले बेचे जा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया.


'PCA एक्ट का उल्लंघन'
पीपल फॉर एनिमल संस्था संस्था चलाने वाली कावेरी राना भारद्वाज ने बताया कि 60 दिन से कम 25 से 28 दिन के पिल्ले अंडर द टेबल इलीगल तरीके से बेचे जा रहे थे. इम्पोर्टेन्ट बीट्स के साइबेरियन हस्की ब्ल्यू आई सहित शिट्जू पप्पी ये दोनों पप्पी बिना मां के बरामद हुए हैं. इन्हें ऐसे रखना पीसीए एक्ट 1960 का उल्लंघन है. साइबेरियन हस्की को माइनस टेम्प्रेचर में रखा जाता है जबकि शिटजू टॉय पप्पी है.

Intro:ग्रेटर नोएडा:-
ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 पुलिस ने एक एनजीओ की शिकायत पर बिना लाइसेंस साइबेरियन हस्की और टॉय डॉग पप्पी शिट्जू को रखने और अवैध रूप जानवरो का कारोबार करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया। युवक पर आरोप है कि माइनस टेम्प्रेचर में रहने वाले डॉग पप्पी को रखा था, जबकि इसके लिए लाइसेंस लेना पड़ता है। दूधमुंहे पप्पी को उनकी मां से अलग नहीं कर सकते है। ये पीसीए एक्ट 1960 के अनुसार एक जुर्म है। जिस आरोप में युवक गिरफ्तार किया गया। वही आरोपी का कहना है की वह डॉग फूड पेडीगिरी दुकान पर काम करता है और उसे दिल्ली से लाया, एक शख्स दे गया था। जिसे उसने पालने के लिए लिया ।Body:विदेशी पप्पी
विदेशी साइबेरियन हस्की और टॉय डॉग शिट्जू अब थाना बीटा-2 पुलिस के कब्जे में है। इनको रखने वाला युवक मान सिंह पुलिस गिरफ्त में है। तस्वीरों में दिखने वाले ये दोनों पप्पी को पालने के लिए एक लाइसेंस की जरूरत होती है । अगर कोई इन्हे ऐसे ही रखता है तो एक जुर्म है। पीपल फॉर एनिमल संस्था ने पुलिस को सूचना दी कि स्वर्ण नगरी स्थित एक पैटागिरि बेचने वाली दुकान में विदेशी पिल्ले बेचे जा रहे। जिसको बिना लाइसेंस के कोई नहीं बेच सकता और ना ही खरीद सकता है। वही इतने छोटे से पिल्लों को इनकी मां से अलग नहीं किया सकता।
आरोपी का कहना
दूसरी तरफ आरोपी का कहना है की वह डॉग फूड पेडीगिरी दुकान में काम करता है और उसने पप्पी दिल्ली से लाया पालने के लिए लाया था। एक शख्स ने 40 हजार में दिया था।

बाइट : मान सिंह (आरोपी)



Conclusion:Ngo का कहना
पीपल फॉर एनिमल संस्था संस्था चलाने वाली कावेरी राना भारद्वाज ने बताया कि 60 दिन से कम 25 से 28 दिन के पिल्ले अंडर द टेबल इलीगल तरीके से बेचे जा रहे थे। इम्पोर्टेन्ट बीट्स के साइबेरियन हस्की ब्ल्यू आई सहित शिट्जू पप्पी ये दोनों पप्पी बिना मां के मिले बरामद हुए है। ये बिना लाइसेंस के खरीदना और बेचना दोनों ही गैरकानूनी है। वही इतने छोटे पिल्लों को मां से अलग करना पीसीए एक्ट 1960 के खिलाफ है। साइबेरियन हस्की साइबेरिया का बीट्स है ये माइनस टेम्प्रेचर में रहने वाला है और अगर इसे इंडिया में रखा जाये तो सिर्फ जहां एसी लगी हो वही रख सकते है। जबकि शिट्जू जोकि टॉय पप्पी है ये सिर्फ गोदी में ही खेलते है।
बाइट:-कावेरी राना भारद्वाज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.