ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा में किचन संचालक को गोली मारने वाला डिलीवरी बॉय मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार - swiggy boy shot kitchen operator

ग्रेटर नोएडा में होटल संचालक की हत्या मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से गोली चलाने वाला आरोपी डिलीवरी बॉय भी शामिल है. आरोपियों ने किचन संचालक सुनील अग्रवाल को कहासुनी के बाद गोली मार दी थी और मौके से फरार हो गये थे. पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक आरोपी को गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं दो आरोपियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है.

Murder accused arrested after encounter
हत्या के आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 1, 2021, 6:29 PM IST

Updated : Sep 1, 2021, 10:57 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: होटल संचालक की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें गोली चलाने वाला डिलीवरी बॉय भी शामिल है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से पिस्टल, तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

किचन संचालक को गोली मारने वाले पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र स्थित मित्रा सोसायटी मे स्विग्गी के ऑर्डर की डिलीवरी को लेकर हुए विवाद के बाद वहां मौजूद स्विग्गी के डिलीवरी बॉय ने किचन संचालक को गोली मार दी थी और मौके से फरार हो गया था. घटना में किचन संचालक सुनील अग्रवाल की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले के आरोपियों को पकड़ने के लिये तीन टीमें बनाई थीं.

Murder accused arrested after encounter
हत्या के आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

पैकिंग में हुई देरी तो डिलीवरी बॉय ने रेस्टोरेंट मालिक को मार दी गोली

घटना के बाद पुलिस ने मित्रा सोसायटी के पास चेकिंग अभियान चला रखा था. इसी बीच एक बाइक पर तीन युवक सवार आते दिखे, जिन्हें पुलिस ने संदेह के आधार पर रोकना चाहा तो बाइक सवार युवक अपनी गाड़ी की रफ्तार बढ़ाते हुए पुलिस पार्टी पर फायर करने लगे. जिस पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू की और जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी और वह मौके पर गिर गया. वहीं दो बदमाश मौके से फरार हो गए. जिन्हें पुलिस ने कांबिंग के दौरान कुछ ही देर में पकड़ लिया.

Murder accused arrested after encounter
हत्या के आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

पत्नी और दो बच्चों को घर के बेसमेंट में दफनाया, तीन साल बाद मिले कंकाल

जिस आरोपी के पैर में गोली लगी, उसका नाम विकास चौधरी है, जो बुलंदशहर का रहने वाला है. वहीं अन्य बदमाश देवेंद्र और सुनील भी बुलंदशहर जिले के अनूपशहर के रहने वाले हैं. जिन्हें पुलिस ने कॉबिंग के दौरान पकड़ा है. एडिशनल डीसीपी गेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह स्वर्ण नगरी में किराये से रहते हैं.

Murder accused arrested after encounter
हत्या के आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

सेक्सटॉर्शन गैंग शिकार को तीन बार कर रहा ब्लैकमेल, जानिए बचाव के तीन उपाय

घटना के दिन वह सेक्टर 59 जाने के लिए निकले थे. रास्ते में मित्रा सोसायटी के पास स्विग्गी और जोमैटो के कुछ राइडर खड़े थे, जिनको देखकर वे खाने के विषय में पूछने लगे. इसी बीच रेस्टोरेंट के नौकर से स्विगी के राइडर की बहस हो रही थी. जिस पर वे भी शराब के नशे में होने के कारण वहां चले गए. जहां नौकर से उनकी कहासुनी और गाली-गलौच हो गई.

मामला बढ़ने पर जब नौकर ने मालिक को बुलाया तो मालिक से भी कहा-सुनी हो गई. जिस पर शराब के नशे में आरोपियों ने किचन संचालक को गोली मार दी. पूछताछ में बदमाशों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. फिलहाल पुलिस बदमाशों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रही है.

नई दिल्ली/नोएडा: होटल संचालक की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें गोली चलाने वाला डिलीवरी बॉय भी शामिल है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से पिस्टल, तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

किचन संचालक को गोली मारने वाले पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र स्थित मित्रा सोसायटी मे स्विग्गी के ऑर्डर की डिलीवरी को लेकर हुए विवाद के बाद वहां मौजूद स्विग्गी के डिलीवरी बॉय ने किचन संचालक को गोली मार दी थी और मौके से फरार हो गया था. घटना में किचन संचालक सुनील अग्रवाल की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले के आरोपियों को पकड़ने के लिये तीन टीमें बनाई थीं.

Murder accused arrested after encounter
हत्या के आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

पैकिंग में हुई देरी तो डिलीवरी बॉय ने रेस्टोरेंट मालिक को मार दी गोली

घटना के बाद पुलिस ने मित्रा सोसायटी के पास चेकिंग अभियान चला रखा था. इसी बीच एक बाइक पर तीन युवक सवार आते दिखे, जिन्हें पुलिस ने संदेह के आधार पर रोकना चाहा तो बाइक सवार युवक अपनी गाड़ी की रफ्तार बढ़ाते हुए पुलिस पार्टी पर फायर करने लगे. जिस पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू की और जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी और वह मौके पर गिर गया. वहीं दो बदमाश मौके से फरार हो गए. जिन्हें पुलिस ने कांबिंग के दौरान कुछ ही देर में पकड़ लिया.

Murder accused arrested after encounter
हत्या के आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

पत्नी और दो बच्चों को घर के बेसमेंट में दफनाया, तीन साल बाद मिले कंकाल

जिस आरोपी के पैर में गोली लगी, उसका नाम विकास चौधरी है, जो बुलंदशहर का रहने वाला है. वहीं अन्य बदमाश देवेंद्र और सुनील भी बुलंदशहर जिले के अनूपशहर के रहने वाले हैं. जिन्हें पुलिस ने कॉबिंग के दौरान पकड़ा है. एडिशनल डीसीपी गेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह स्वर्ण नगरी में किराये से रहते हैं.

Murder accused arrested after encounter
हत्या के आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

सेक्सटॉर्शन गैंग शिकार को तीन बार कर रहा ब्लैकमेल, जानिए बचाव के तीन उपाय

घटना के दिन वह सेक्टर 59 जाने के लिए निकले थे. रास्ते में मित्रा सोसायटी के पास स्विग्गी और जोमैटो के कुछ राइडर खड़े थे, जिनको देखकर वे खाने के विषय में पूछने लगे. इसी बीच रेस्टोरेंट के नौकर से स्विगी के राइडर की बहस हो रही थी. जिस पर वे भी शराब के नशे में होने के कारण वहां चले गए. जहां नौकर से उनकी कहासुनी और गाली-गलौच हो गई.

मामला बढ़ने पर जब नौकर ने मालिक को बुलाया तो मालिक से भी कहा-सुनी हो गई. जिस पर शराब के नशे में आरोपियों ने किचन संचालक को गोली मार दी. पूछताछ में बदमाशों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. फिलहाल पुलिस बदमाशों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रही है.

Last Updated : Sep 1, 2021, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.