नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : शहर में थाना बीटा-2 पुलिस ने फर्जी एग्रीमेन्ट के जरिए गाड़ियों को किराए पर लेकर अन्य शहरों व राज्यों में बेचने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 12 अलग-अलग कम्पनियों की गाड़ियां बरामद हुई. वहीं मौके से 2 लोग फरार हो गए.
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की फर्जी एग्रीमेंट के आधार पर धोखाधड़ी करके गाड़ियों को किराए पर लेकर अन्य शहरों और राज्यों में लोगों को बेचते थे.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: 24 घंटे में रिकॉर्ड 19 हजार से ज्यादा कोरोना केस और रिकॉर्ड 141 मौत
गैर प्रांतों में फर्जी एग्रीमेंट पर गाड़ी बेचने वाला गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी की पहचान आसिफ के रूप में की है. वहीं आरोपी के 2 साथियों की पहचान कुलदीप और कोमिल कुमार के रूप में की गई. इस संबंध में ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि आरोपी फर्जी एग्रीमेन्ट बनाकर धोखाधड़ी करके कई कम्पनियों की गाड़ियों को किराए पर लेकर अन्य शहरों व राज्यों में धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देते थे.
ये भी पढ़ें : घरों की ओर लौटने लगे प्रवासी मजदूर, आनंद विहार बस टर्मिनल पर उमड़ी भीड़