नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के बीटा-2 थाना पुलिस ने चार ऐसे शातिर युवकों को गिरफ्तार किया है. जिनके द्वारा ग्राइंडर एप (Grindr App) के माध्यम से लोगों से दोस्ती की जाती है और फिर उन्हें मिलने के बहाने बुलाकर उनकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते थे.
ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 क्षेत्र में आया जिसमें पीड़ित द्वारा थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था, पुलिस ने मामले की जांच करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों द्वारा कई लोगों के साथ ब्लैक मेलिंग का काम किया गया है. वहीं इन लोगों द्वारा पीड़ित के साथ कुकर्म भी किया गया था.
पैसा मांगने वाले गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा कुर्कम कर ब्लैकमेल करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद हुआ है. ये आरोपी बुलंदशहर के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इन आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- सोशल साइट पर युवती के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो डालने वाला गिरफ्तार
इस मामले पर ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि पीड़ित द्वारा सूचना दी गई कि अभियुक्तों द्वारा वादी के साथ मारपीट कर, बंधक बनाकर जबरदस्ती कुकर्म कर 5000 रुपए फोन-पे के माध्यम से अपने खाते मे ट्रांसफर करा लेना व पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर 2 लाख रुपए की मांग की गई थी. उन्होंने बताया कि अभियुक्तों द्वारा पूर्व में भी दिल्ली मे एमसीडी के असिस्टेंट इंजीनियर से एक करोड रुपए की फिरौती की मांग की गयी थी. अभियुक्त ग्राइंडर एप के माध्यम लोगों से दोस्ती करते हैं और बहाने से बुलाकर उनकी अश्लील वीडियो बना लेते हैं. फिर ब्लैकमेल कर रुपए मांग करते हैं.