ETV Bharat / city

निराश हो लौट रही थी पुलिस, टूटी सीलिंग और गिरा क्रिमिनल ! - bounty criminal arrested in noida

अस्पताल में भर्ती अपराधी टॉयलेट गया और फरार हो गया. पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. सर्च ऑपरेशन चला, लेकिन इनामी हत्यारोपी मिला नहीं. जब निराश होकर पुलिस लौट रही थी तो सीलिंग टूट गई और अपराधी पुलिस के सामने आ गिरा. नोएडा पुलिस इसे अपनी बड़ी कामयाबी मान रही है.

शौचालय जाने का बहाना बनाकर अस्पताल से भाग गया था क्रिमिनल.
शौचालय जाने का बहाना बनाकर अस्पताल से भाग गया था क्रिमिनल.
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 10:48 PM IST

नोएडा: नोएडा के सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल से पुलिस गिरफ्त से फरार मासूम बच्चे का हत्यारोपी कुछ घंटों में ही पकड़ा गया. हत्यारोपी मंगलवार सुबह जिस वार्ड में भर्ती था, वहां से शौचालय जाने का बहाना किया और बाथरूम में जाकर खिड़की की जाली तोड़कर फरार हो गया. घटना की जानकारी जब पुलिस अधिकारियों को लगी तो सबके हाथ-पांव फूल गए. मौके पर ईटीवी भारत की टीम भी मौजूद थी.

शौचालय जाने का बहाना बनाकर अस्पताल से भाग गया था क्रिमिनल.
पुलिस गिरफ्त से फरार हत्यारोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के गुलिस्तानपुर गांव में 4 साल के बच्चे की हत्या करने वाला आरोपी विजय रविवार देर रात पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ, जिसे इलाज के लिए पुलिस ने नोएडा के सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बदमाश ने मंगलवार की सुबह पुलिसकर्मियों से शौचालय जाने की बात कही, जिस पर पुलिस कर्मियों ने हथकड़ी खोल दी.

बदमाश शौचालय गया और बाथरूम की खिड़की में लगी जाली तोड़कर फरार हो गया. बदमाश के फरार होने की सूचना जैसे ही अधिकारियों को मिली, पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में मौके पर भारी संख्या में जिले की पुलिस पहुंची.

अस्पताल में सर्च ऑपरेशन चला और कई घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद जब निराश होकर पुलिस लौट रही थी कि सीलिंग टूट गई और आरोपी पुलिस के हाथ लग गया. पकड़े गए बदमाश पर 25,000 रुपये का इनाम भी घोषित है.

नोएडा: नोएडा के सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल से पुलिस गिरफ्त से फरार मासूम बच्चे का हत्यारोपी कुछ घंटों में ही पकड़ा गया. हत्यारोपी मंगलवार सुबह जिस वार्ड में भर्ती था, वहां से शौचालय जाने का बहाना किया और बाथरूम में जाकर खिड़की की जाली तोड़कर फरार हो गया. घटना की जानकारी जब पुलिस अधिकारियों को लगी तो सबके हाथ-पांव फूल गए. मौके पर ईटीवी भारत की टीम भी मौजूद थी.

शौचालय जाने का बहाना बनाकर अस्पताल से भाग गया था क्रिमिनल.
पुलिस गिरफ्त से फरार हत्यारोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के गुलिस्तानपुर गांव में 4 साल के बच्चे की हत्या करने वाला आरोपी विजय रविवार देर रात पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ, जिसे इलाज के लिए पुलिस ने नोएडा के सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बदमाश ने मंगलवार की सुबह पुलिसकर्मियों से शौचालय जाने की बात कही, जिस पर पुलिस कर्मियों ने हथकड़ी खोल दी.

बदमाश शौचालय गया और बाथरूम की खिड़की में लगी जाली तोड़कर फरार हो गया. बदमाश के फरार होने की सूचना जैसे ही अधिकारियों को मिली, पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में मौके पर भारी संख्या में जिले की पुलिस पहुंची.

अस्पताल में सर्च ऑपरेशन चला और कई घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद जब निराश होकर पुलिस लौट रही थी कि सीलिंग टूट गई और आरोपी पुलिस के हाथ लग गया. पकड़े गए बदमाश पर 25,000 रुपये का इनाम भी घोषित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.