ETV Bharat / city

जेडीयू नेता के बेटे के अपहरण मामले में फरार आरोपी ने किया सरेंडर, एनकाउंटर का था डर - फरार आरोपी ने किया सरेंडर

जेडीयू नेता के बेटे के अपहरण के मामले में मुठभेड़ के बाद फरार चल रहे एक आरोपी ने देर रात बीटा 2 थाने में सरेंडर कर दिया है. एनकाउंटर के डर से उसने सरेंडर कर दिया.

noida crime news
फरार आरोपी ने किया सरेंडर
author img

By

Published : Aug 23, 2022, 4:59 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : बिहार के जेडीयू नेता के बेटे के अपहरण के मामले में मुठभेड़ के बाद फरार चल रहे एक आरोपी ने देर रात थाने में सरेंडर कर दिया है. बताया जा रहा है कि एनकाउंटर के डर से वह थाना पहुंच गया और थाने में ही खुद की गिरफ्तारी दे दी. फिलहाल पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है. फरार आरोपी की पहचान इमरान के तौर पर हुई है.

सोमवार रात करीब 12:00 बजे आरोपी इमरान बीटा-2 थाना पहुंचकर सरेंडर कर दिया. इमरान मूल रूप से मेरठ का रहने वाला है, लेकिन फिलहाल वह ग्रेटर नोएडा के हल्द्वानी में रह रहा था. बता दें कि पांच लोगों ने मिलकर बिहार के जेडीयू नेता के बेटे दिलबर खान का ग्रेटर नोएडा के परी चौक से अपहरण कर लिया था. उसके बाद पांच लाख की रंगदारी मांगी गई थी. पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. जबकि, तीन आरोपी फरार हो गए थे. इस मामले में अभी भी दो आरोपी फरार चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें : बिहार के JDU नेता के बेटे का नोएडा में अपहरण, एनकाउंटर के बाद किडनैपर गिरफ्तार

बीटा 2 थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि दिलबर खान के अपहरण के मामले में फरार चल रहे इमरान ने देर रात सरेंडर कर दिया. इस मामले में दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. उसके लिए लगातार दबिश दी जा रही है. कल मुठभेड़ के दौरान अयूब और राशिद को गिरफ्तार किया गया था. बीटा-2 थाना पुलिस की बदमाशों से चुहडपुर के पास मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी. वहीं दूसरे बदमाश को पुलिस ने कॉबिंग के दौरान गिरफ्तार किया था.

नई दिल्ली/नोएडा : बिहार के जेडीयू नेता के बेटे के अपहरण के मामले में मुठभेड़ के बाद फरार चल रहे एक आरोपी ने देर रात थाने में सरेंडर कर दिया है. बताया जा रहा है कि एनकाउंटर के डर से वह थाना पहुंच गया और थाने में ही खुद की गिरफ्तारी दे दी. फिलहाल पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है. फरार आरोपी की पहचान इमरान के तौर पर हुई है.

सोमवार रात करीब 12:00 बजे आरोपी इमरान बीटा-2 थाना पहुंचकर सरेंडर कर दिया. इमरान मूल रूप से मेरठ का रहने वाला है, लेकिन फिलहाल वह ग्रेटर नोएडा के हल्द्वानी में रह रहा था. बता दें कि पांच लोगों ने मिलकर बिहार के जेडीयू नेता के बेटे दिलबर खान का ग्रेटर नोएडा के परी चौक से अपहरण कर लिया था. उसके बाद पांच लाख की रंगदारी मांगी गई थी. पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. जबकि, तीन आरोपी फरार हो गए थे. इस मामले में अभी भी दो आरोपी फरार चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें : बिहार के JDU नेता के बेटे का नोएडा में अपहरण, एनकाउंटर के बाद किडनैपर गिरफ्तार

बीटा 2 थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि दिलबर खान के अपहरण के मामले में फरार चल रहे इमरान ने देर रात सरेंडर कर दिया. इस मामले में दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. उसके लिए लगातार दबिश दी जा रही है. कल मुठभेड़ के दौरान अयूब और राशिद को गिरफ्तार किया गया था. बीटा-2 थाना पुलिस की बदमाशों से चुहडपुर के पास मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी. वहीं दूसरे बदमाश को पुलिस ने कॉबिंग के दौरान गिरफ्तार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.