ETV Bharat / city

नोएडा: साजिद हत्याकांड में फरार चल रहा आरोपी वकील हुआ अरेस्ट - noida crime news

वकील अहमद पर सैद उर्फ साजिद की हत्या करने का आरोप है. सैद उर्फ साजिद और वकील अहमद आपस में रिश्तेदार थे. साजिद की हत्या दिसंबर माह में की गई थी.

absconded accused of sazid murder case arrested by badalpur police
बादलपुर थाना पुलिस ने पकड़ा हत्या का आरोपी
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 2:13 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बुलंदशहर के एनटीपीसी कट के पास से फरार चल रहे हत्या आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इनामी बदमाश के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए हैं.

बादलपुर थाना पुलिस ने पकड़ा हत्या का आरोपी

दिसंबर माह में हुई थी हत्या
वकील अहमद पर सैद उर्फ साजिद की हत्या करने का आरोप है. सैद उर्फ साजिद और वकील अहमद आपस में रिश्तेदार थे. साजिद की हत्या दिसंबर माह में उस समय की गई थी, जब वह रिसालदारान मोहल्ले की कुरेशियान वाली मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए गया था. उसके साथ उसके दो रिश्तेदार भी थे, जिस समय वह नमाज पढ़कर मस्जिद से बाहर निकल रहा था, उसी समय वकील अहमद अपने चार-पांच साथियों के साथ आया और साजिद पर गोलियों की बौछार कर दी. साजिद को कुल 7 गोलियां लगी थीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.

हत्याकांड में 12 लोग नामजद
हत्याकांड में चेयरमैन के पति समेत 12 लोग नामजद किए गए थे. इसमें से अभी तक 5 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, वहीं 7 लोग अभी भी फरार चल रहे हैं. फरार चल रहे आरोपियों में से वकील अहमद भी शामिल था. इस पर एसएसपी बुलंदशहर ने 29 दिसंबर को 25 हजार का इनाम घोषित किया था. इनामी आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच की जा रही है.

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बुलंदशहर के एनटीपीसी कट के पास से फरार चल रहे हत्या आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इनामी बदमाश के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए हैं.

बादलपुर थाना पुलिस ने पकड़ा हत्या का आरोपी

दिसंबर माह में हुई थी हत्या
वकील अहमद पर सैद उर्फ साजिद की हत्या करने का आरोप है. सैद उर्फ साजिद और वकील अहमद आपस में रिश्तेदार थे. साजिद की हत्या दिसंबर माह में उस समय की गई थी, जब वह रिसालदारान मोहल्ले की कुरेशियान वाली मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए गया था. उसके साथ उसके दो रिश्तेदार भी थे, जिस समय वह नमाज पढ़कर मस्जिद से बाहर निकल रहा था, उसी समय वकील अहमद अपने चार-पांच साथियों के साथ आया और साजिद पर गोलियों की बौछार कर दी. साजिद को कुल 7 गोलियां लगी थीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.

हत्याकांड में 12 लोग नामजद
हत्याकांड में चेयरमैन के पति समेत 12 लोग नामजद किए गए थे. इसमें से अभी तक 5 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, वहीं 7 लोग अभी भी फरार चल रहे हैं. फरार चल रहे आरोपियों में से वकील अहमद भी शामिल था. इस पर एसएसपी बुलंदशहर ने 29 दिसंबर को 25 हजार का इनाम घोषित किया था. इनामी आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच की जा रही है.

Intro:ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाने की पुलिस ने बुलंदशहर से हत्या के मामले में फरार चल रहे 25 हज़ार के इनामी बदमाश को मुखबिर की सूचना पर एनटीपीसी कट के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनामी बदमाश के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।Body:इनामी गिरफ्तार
पुलिस की गिरफ्त में खडे 25 हज़ार के इनामी बदमाश वकील अहमद को बादलपुर थाना पुलिस ने एनटीपीसी कट के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान वकील अहमद के पास से 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
आरोप
वकील अहमद पर सैद उर्फ साजिद की हत्या करने का आरोप है। सैद उर्फ साजिद और वकील अहमद आपस में रिश्तेदार और हत्या आपसी रंजिश के कारण की गई थी।
कब हुई थी हत्या
सैद उर्फ साजिद की हत्या दिसंबर माह में उस समय की गई थी, जब रिसालदारान मोहल्ले की कुरेशियान वाली मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए गया था। उसके साथ उसके दो रिश्तेदार भी थे। जिस समय वह नमाज पढ़कर मस्जिद से बाहर निकल रहा था। उसी समय वकील अहमद अपने चार-पांच साथियों के साथ आया और साजिद पर गोलियों की बौछार कर दी। साजिद को कुल 7 गोलियां लगी थी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्याकांड में चेयरमैन पति समेत 12 लोग नामजद किए गए थे। जिसमें से अभी तक 5 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। वहीं 7 लोग अभी भी फरार चल रहे हैं। जिनमे वकील अहमद भी शामिल था, जिस पर एसएसपी बुलंदशहर ने 29 दिसंबर को 25 हज़ार का इनाम घोषित किया था।
Conclusion:पुलिस का कहना
ईनामी की गिरफ्तारी के सम्बंध में पुलिस का कहना है कि
थाना बादलपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अग्रिम जांच की जा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.