नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बुलंदशहर के एनटीपीसी कट के पास से फरार चल रहे हत्या आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इनामी बदमाश के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए हैं.
दिसंबर माह में हुई थी हत्या
वकील अहमद पर सैद उर्फ साजिद की हत्या करने का आरोप है. सैद उर्फ साजिद और वकील अहमद आपस में रिश्तेदार थे. साजिद की हत्या दिसंबर माह में उस समय की गई थी, जब वह रिसालदारान मोहल्ले की कुरेशियान वाली मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए गया था. उसके साथ उसके दो रिश्तेदार भी थे, जिस समय वह नमाज पढ़कर मस्जिद से बाहर निकल रहा था, उसी समय वकील अहमद अपने चार-पांच साथियों के साथ आया और साजिद पर गोलियों की बौछार कर दी. साजिद को कुल 7 गोलियां लगी थीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.
हत्याकांड में 12 लोग नामजद
हत्याकांड में चेयरमैन के पति समेत 12 लोग नामजद किए गए थे. इसमें से अभी तक 5 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, वहीं 7 लोग अभी भी फरार चल रहे हैं. फरार चल रहे आरोपियों में से वकील अहमद भी शामिल था. इस पर एसएसपी बुलंदशहर ने 29 दिसंबर को 25 हजार का इनाम घोषित किया था. इनामी आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच की जा रही है.