नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित जिला मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अरुण कुमार सिंह ने निजी संस्थानों के अध्यापकों का वेतन नहीं मिलने पर आज धरना प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अरुण कुमार ने लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान रखते हुए अकेले धरना दिया.
हजारों की संख्या में हैं लोग बेरोजगार
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अरुण कुमार सिंह ने बताया कि निजी संस्थानों में कार्य करने वाले अध्यापकों को निजी संस्थान के मालिकों द्वारा वेतन नहीं दिया जा रहा है. जिसके कारण उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही लॉकडाउन के दौरान अध्यापकों को संस्थान से निकाल देने के बाद से काफी लोग बेरोजगार हो गए हैं. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएंगी तब तक वह इसी प्रकार धरना देते रहेंगे.