ETV Bharat / city

कनॉट प्लेस जैसा माॅडल अब ग्रेटर नोएडा में भी होगा तैयार

author img

By

Published : Dec 8, 2021, 3:32 PM IST

Updated : Dec 20, 2021, 4:58 PM IST

अब तक आप कनॉट प्लेस घूमने और वहां का लुफ्त लेने के लिए दिल्ली जाते थे, पर अब एनसीआर के दूसरे स्थान पर भी कनॉट प्लेस जैसा माॅडल दिल्ली में भी बनने जा रहा है. जहां आप आसानी से कनाॅट प्लेस जैसा लुफ्त ले सकते हैं. ग्रेटर नोएडा के चाय फाई में यह माॅडल बनने जा रहा है.

Connaught Place
Connaught Place

नई दिल्ली/नोएडा: Body: ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी(Greater Noida Authority) ने दिल्ली के कनॉट प्लेस(Connaught place) की तर्ज पर सेक्टर चाइ-फाइ के पास एक कमर्शियल मार्केट कॉम्प्लेक्स( commercial market complex) विकसित करने की तैयारी शुरू कर दी है. बाजार परिसर लगभग चार से पांच एकड़ के क्षेत्र में आने की उम्मीद है. इसमें दो से चार मंजिले तक बिल्डिंग होंगे. आमंत्रित किए गए कई डिज़ाइनों में से एक निजी सलाहकार को अंतिम स्वीकृति दी गई है.

इस क्षेत्र में कई आवासीय और वाणिज्यि इकाइयां भी हैं और यह यमुना एक्सप्रेसवे से भी एक किलोमीटर दूर है. इसके जेवर हवाई अड्डे के संचालन के शुरू होने के साथ गति मिलने की उम्मीद है. अधिकारियों ने कहा कि अगले साल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद औपचारिक रूप से इस पर काम शुरू हो जाएगा.

प्राधिकरण प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले लागत और निविदा विवरण पर काम करेगा. अधिकारियों की योजना अप्रैल 2022 तक पहली निविदा जारी करने की है, प्रदेश में नई सरकार बनने के साथ योजना के शुरू होने की उमीद है.

प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि विकास योजना के हिस्से के रूप में ग्रेटर नोएडा में एक बड़ा वाणिज्यिक केंद्र बनाने की योजना है. हम दिल्ली के कनॉट प्लेस की तर्ज पर सेक्टर चाइ-फाइ के पास एक सर्कुलर कमर्शियल हब (circular commercial hub) बनाने की योजना बनाने में लगे हैं. जिसमें चार तरफ बड़ी चौड़ी सड़कें और एक बड़े गोल चक्कर के लिए एक खुली जगह भी है.

ये भी पढे़ं: तमंचा दिखा कर लूट करने वाली गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार

प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने कहा कि कमर्शियल सर्कल को चौकड़ी में विकसित किया जा सकता है, जहां एक से अधिक फर्मों को काम पर रखा जाएगा. प्रस्तावित क्षेत्र जहां वाणिज्यिक सर्कल बनना है, उसके चारों तरफ चौड़ी सड़कें हैं. तो, हमें यह तय करना होगा कि हमें एक बार में सब कुछ लेकर जाना चाहिए या इसे एक-एक करके लेना चाहिए. इसे चौकड़ी की तरह चार भागों में विकसित करना चाहिए. कई डिजाइन ऐसे थे जिन्हें कमर्शियल हब के लिए आमंत्रित किया गया था पर अंतिम मंजूरी एक निजी सलाहकार को दी गई थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा: Body: ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी(Greater Noida Authority) ने दिल्ली के कनॉट प्लेस(Connaught place) की तर्ज पर सेक्टर चाइ-फाइ के पास एक कमर्शियल मार्केट कॉम्प्लेक्स( commercial market complex) विकसित करने की तैयारी शुरू कर दी है. बाजार परिसर लगभग चार से पांच एकड़ के क्षेत्र में आने की उम्मीद है. इसमें दो से चार मंजिले तक बिल्डिंग होंगे. आमंत्रित किए गए कई डिज़ाइनों में से एक निजी सलाहकार को अंतिम स्वीकृति दी गई है.

इस क्षेत्र में कई आवासीय और वाणिज्यि इकाइयां भी हैं और यह यमुना एक्सप्रेसवे से भी एक किलोमीटर दूर है. इसके जेवर हवाई अड्डे के संचालन के शुरू होने के साथ गति मिलने की उम्मीद है. अधिकारियों ने कहा कि अगले साल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद औपचारिक रूप से इस पर काम शुरू हो जाएगा.

प्राधिकरण प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले लागत और निविदा विवरण पर काम करेगा. अधिकारियों की योजना अप्रैल 2022 तक पहली निविदा जारी करने की है, प्रदेश में नई सरकार बनने के साथ योजना के शुरू होने की उमीद है.

प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि विकास योजना के हिस्से के रूप में ग्रेटर नोएडा में एक बड़ा वाणिज्यिक केंद्र बनाने की योजना है. हम दिल्ली के कनॉट प्लेस की तर्ज पर सेक्टर चाइ-फाइ के पास एक सर्कुलर कमर्शियल हब (circular commercial hub) बनाने की योजना बनाने में लगे हैं. जिसमें चार तरफ बड़ी चौड़ी सड़कें और एक बड़े गोल चक्कर के लिए एक खुली जगह भी है.

ये भी पढे़ं: तमंचा दिखा कर लूट करने वाली गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार

प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने कहा कि कमर्शियल सर्कल को चौकड़ी में विकसित किया जा सकता है, जहां एक से अधिक फर्मों को काम पर रखा जाएगा. प्रस्तावित क्षेत्र जहां वाणिज्यिक सर्कल बनना है, उसके चारों तरफ चौड़ी सड़कें हैं. तो, हमें यह तय करना होगा कि हमें एक बार में सब कुछ लेकर जाना चाहिए या इसे एक-एक करके लेना चाहिए. इसे चौकड़ी की तरह चार भागों में विकसित करना चाहिए. कई डिजाइन ऐसे थे जिन्हें कमर्शियल हब के लिए आमंत्रित किया गया था पर अंतिम मंजूरी एक निजी सलाहकार को दी गई थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Dec 20, 2021, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.