ETV Bharat / city

नोएडाः रात 10 बजे के बाद जगराता बंद कराने की शिकायत पर आयाेजकाें ने पुलिस के सामने ही पीटा - ग्रेटर नोएडा वेस्ट इको विलेज तीन के ऑक्सफोर्ड स्क्वायर में दंपती के साथ मारपीट

ग्रेटर नोएडा वेस्ट इको विलेज तीन के ऑक्सफोर्ड स्क्वायर में तेज वॉल्यूम में हो रहे जागरण का विरोध करने पर एक दंपति के साथ मारपीट और धक्का-मुक्की की गयी. यह सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ.

पुलिस के सामने ही पीटा
पुलिस के सामने ही पीटा
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 5:13 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट इको विलेज तीन के ऑक्सफोर्ड स्क्वायर में तेज वॉल्यूम में हो रहे जागरण का विरोध करने पर एक दंपति के साथ मारपीट और धक्का-मुक्की की गयी. यह सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ. परिवार दहशत में हैं. पीड़ित अंकिता का कहना है कि भीड़ ने पति, छह साल के बच्चे और उसपर अटैक किया. दोनों ही पक्षाें ने थाने पर तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस को दी शिकायत में अंकिता ने आराेप लगाया है कि सुपरटेक की हाईराइज में जगराता था. सोसाइटी में लाउडस्पीकर लगाकर तेज वॉल्यूम में जागरण हाे रहा था. रात 10 बजे बाद लाउडस्पीकर नहीं बजाने का रूल है. इसलिए, पुलिस को सूचना दी. 12 बजे बिसरख थाने से दाे पुलिस वाले आये. उनलाेगाें काे नीचे बुलाया. भीड़ ने उनकी परवाह नहीं की और पुलिस के सामने ही मेरे पति पर अटैक करने की कोशिश की.

वो जान बचा कर भागे. जब वो तहरीर देने थाने गए थे, तब वापिस मेरे कंप्लेंट करने पर थाने से पुलिस आयी और उनके सामने ही वे लाेग उसपर अटैक करना चाह रहे थे. इसी बीच मेरा छह साल का बच्चा गुम हो गया. पुलिस आयी और गयी लेकिन कोई भी जगराता बंद नहीं करा सका. सुबह चार बजे तक चलता रहा. एसीपी बिसरख का कहना है कि ईकोविलेज तीन के निवासी माता भगवती का जागरण कर रहे थे. इस संबंध में पीआरवी को शिकायत मिली. तब पीआरवी मौके पर पहुंच कर आवाज को धीमी कराया.

इसे भी पढ़ेंः नोएडा में बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से लूटे साढ़े आठ लाख रुपये

इसके बाद कॉलर पक्ष ने थाना बिसरख पर प्रार्थना पत्र देकर आराेप लगाया कि डीजे बन्द कराने को कहने को लेकर जागरण के आयोजकों ने उनके साथ अभद्रता की. वहीं जागरण के आयोजकों ने शिकायत देकर आराेप लगाया कि शराब के नशे में आकर लोगों को अपशब्द बोले और अभद्रता की. थाना बिसरख पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्रों के आधार पर जांच की जा रही है. मारपीट जैसी घटना के संबंध में सीसीटीवी फुटेज की भी तलाशी ली गई है.

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट इको विलेज तीन के ऑक्सफोर्ड स्क्वायर में तेज वॉल्यूम में हो रहे जागरण का विरोध करने पर एक दंपति के साथ मारपीट और धक्का-मुक्की की गयी. यह सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ. परिवार दहशत में हैं. पीड़ित अंकिता का कहना है कि भीड़ ने पति, छह साल के बच्चे और उसपर अटैक किया. दोनों ही पक्षाें ने थाने पर तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस को दी शिकायत में अंकिता ने आराेप लगाया है कि सुपरटेक की हाईराइज में जगराता था. सोसाइटी में लाउडस्पीकर लगाकर तेज वॉल्यूम में जागरण हाे रहा था. रात 10 बजे बाद लाउडस्पीकर नहीं बजाने का रूल है. इसलिए, पुलिस को सूचना दी. 12 बजे बिसरख थाने से दाे पुलिस वाले आये. उनलाेगाें काे नीचे बुलाया. भीड़ ने उनकी परवाह नहीं की और पुलिस के सामने ही मेरे पति पर अटैक करने की कोशिश की.

वो जान बचा कर भागे. जब वो तहरीर देने थाने गए थे, तब वापिस मेरे कंप्लेंट करने पर थाने से पुलिस आयी और उनके सामने ही वे लाेग उसपर अटैक करना चाह रहे थे. इसी बीच मेरा छह साल का बच्चा गुम हो गया. पुलिस आयी और गयी लेकिन कोई भी जगराता बंद नहीं करा सका. सुबह चार बजे तक चलता रहा. एसीपी बिसरख का कहना है कि ईकोविलेज तीन के निवासी माता भगवती का जागरण कर रहे थे. इस संबंध में पीआरवी को शिकायत मिली. तब पीआरवी मौके पर पहुंच कर आवाज को धीमी कराया.

इसे भी पढ़ेंः नोएडा में बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से लूटे साढ़े आठ लाख रुपये

इसके बाद कॉलर पक्ष ने थाना बिसरख पर प्रार्थना पत्र देकर आराेप लगाया कि डीजे बन्द कराने को कहने को लेकर जागरण के आयोजकों ने उनके साथ अभद्रता की. वहीं जागरण के आयोजकों ने शिकायत देकर आराेप लगाया कि शराब के नशे में आकर लोगों को अपशब्द बोले और अभद्रता की. थाना बिसरख पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्रों के आधार पर जांच की जा रही है. मारपीट जैसी घटना के संबंध में सीसीटीवी फुटेज की भी तलाशी ली गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.