नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना महामारी पर प्रशासन द्वारा काफी काबू पा लिया गया है. संक्रमित आने वाले मरीजों की संख्या अब शून्य या एक और दो पर आकर रह गई है. वहीं, डिस्चार्ज होने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को जहां एक भी मरीज कोरोना के संक्रमित नहीं पाए गए थे, वहीं मंगलवार को एक मरीज कोरोना से संक्रमित पाया गया है. तीन लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं, जो कोरोना वायरस से संक्रमित थे और अपना इलाज करा रहे थे. मरने वालों का आंकड़ा भी देखा जाए तो 24 घंटे के अंदर शून्य रहा है, पर अभी भी 18 लोग ऐसे हैं, जो विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं और वह कोरोना से संक्रमित है.
मंगलवार को गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 महामारी से संबंधित रिपोर्ट जारी की गई. रिपोर्ट के मुताबिक, 24 घंटे के अंदर जिले में एक कोरोना से संक्रमित केस पाया गया है. वहीं, विभिन्न अस्पतालों से तीन लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं और अपने घर गए. अब तक डिस्चार्ज होने वालों की संख्या देखी जाए तो जनपद में 62755 हो गई है. 24 घंटे के अंदर गौतमबुद्ध नगर जिले में मरने वालों की संख्या देखी जाए तो शून्य रही. वहीं अब तक मरने वालों की संख्या 466 पहुंच गई है. जिले में अभी भी 18 लोग ऐसे हैं, जो विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं और वह कोरोनावायरस से संक्रमित है.
गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना महामारी के संबंध में जिले के कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग से लेकर जिला प्रशासन और जिला प्रशासन से लेकर प्राधिकरण और पुलिस विभाग के अथक प्रयासों का परिणाम है कि महामारी पर काफी अंकुश पा लिया गया है. महामारी पर अंकुश पाने पर आम जनता का भी विशेष योगदान है. कोरोना महामारी के जो भी प्रोटोकाल हैं, उसको आम जनता अच्छे से पालन कर रही है. इसके चलते संक्रमित आने वाले मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है.आम जनता का इसी तरह सहयोग बना रहा तो महामारी को दूर करने में हम पूरी तरह सफल जरूर होंगे.
इसे भी पढ़ें: Delhi High Court: कोरोना वैक्सीन की कीमत को लेकर केंद्र रखे पक्ष
इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन क्लास बढ़ा रहा बच्चों में स्ट्रेस, ईटीवी भारत पर बोले बच्चे और अभिभावक