ETV Bharat / city

नोएडा सेक्टर-39 के कोविड अस्पताल में 20 दिनों में आए 88 मरीज - UP corona patients

8 अगस्त को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा सेक्टर-39 स्थित कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया था. पिछले बीस दिनों में 400 बेड के इस अस्पताल में 168 बेड की सेवा शुरू की गई. इन 20 दिनों के अंदर इस अस्पताल में कोरोना के 88 मरीज भर्ती हुए हैं.

covid Hospital Noida Sector-39
नोएडा सेक्टर-39 कोविड अस्पताल
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 1:38 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: 8 अगस्त को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा सेक्टर-39 स्थित कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया था. पिछसे बीस दिनों में 400 बेड के इस अस्पताल में 168 बेड की सेवा शुरू की गई. इन 20 दिनों के अंदर इस अस्पताल में कोरोना के 88 मरीज भर्ती हुए हैं.

कोविड अस्पताल की सुविधाएं

यूपी में 400 बेड का कोविड अस्पताल

ये अस्पताल पश्चिमी उत्तर प्रदेश का पहला अस्पताल है, जो कोविड अस्पताल के रूप में खोला गया है. बताया जा रहा है कि इस अस्पताल में डॉक्टर भी करीब 2 दर्जन से अधिक लगाए गए हैं. इस अस्पताल से अब तक 42 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं 40 से ज्यादा लोगों का इलाज अभी चल रहा है.

अस्पताल की एमएस का कहना है कि यहां भर्ती होने वाले मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज दिया जा रहा है. जिसके चलते लोगों की रिकवरी रेट बेहतर आ रहा है. इस अस्पताल में लेवल-2 के मरीज भर्ती किए जा रहे हैं.


28 आईसीयू की सुविधा

पश्चिमी उत्तर प्रदेश का पहला कोविड अस्पताल नोएडा के सेक्टर-39 में आठ अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन कर शुरू किया. इस अस्पताल में फिलहाल कुल 168 बेड लगाए गए हैं. सभी बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा दी गई है. इस अस्पताल में लेवल-2 के मरीज रखे जाते हैं. अस्पताल में मरीज को भर्ती करने से पहले उनको स्क्रीनिंग रूम में रखा जाता है, फिर उन्हें वार्ड या बेड पर शिफ्ट किया जाता है. अस्पताल के अंदर 28 आईसीयू की सुविधा दी गई है. जिसमें मरीज को बेहतर से बेहतर इलाज दिया जा सके.


मरीज व्हाट्सएप के जरिए अस्पताल स्टाफ से संपर्क साध सकते हैं

अस्पताल में कोरोना मरीजों की रिकवरी और देखभाल से जुड़ी जानकारी के बारे में अस्पताल की एमएस डॉक्टर रेनू अग्रवाल से बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं. 24 घंटे डॉक्टर उनकी निगरानी कर रहे हैं. इसके साथ ही अस्पताल में 3 शिफ्ट में सफाई की जाती है.

साथ ही कोविड मरीजों और अस्पताल के सभी स्टाफ का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है. जिसके माध्यम से अस्पताल में भर्ती मरीज अपनी छोटी से छोटी समस्या व्हाट्सएप से जानकारी दे सकता है और उसे तत्काल दूर किया जाता है. आने वाले समय में उम्मीद की जा रही है कि इस अस्पताल ने मरीजों के ठीक होने की स्थिति और बेहतर हो जाएगी. जिससे रिकवरी रेट बेहतर रहेगा.

नई दिल्ली/नोएडा: 8 अगस्त को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा सेक्टर-39 स्थित कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया था. पिछसे बीस दिनों में 400 बेड के इस अस्पताल में 168 बेड की सेवा शुरू की गई. इन 20 दिनों के अंदर इस अस्पताल में कोरोना के 88 मरीज भर्ती हुए हैं.

कोविड अस्पताल की सुविधाएं

यूपी में 400 बेड का कोविड अस्पताल

ये अस्पताल पश्चिमी उत्तर प्रदेश का पहला अस्पताल है, जो कोविड अस्पताल के रूप में खोला गया है. बताया जा रहा है कि इस अस्पताल में डॉक्टर भी करीब 2 दर्जन से अधिक लगाए गए हैं. इस अस्पताल से अब तक 42 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं 40 से ज्यादा लोगों का इलाज अभी चल रहा है.

अस्पताल की एमएस का कहना है कि यहां भर्ती होने वाले मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज दिया जा रहा है. जिसके चलते लोगों की रिकवरी रेट बेहतर आ रहा है. इस अस्पताल में लेवल-2 के मरीज भर्ती किए जा रहे हैं.


28 आईसीयू की सुविधा

पश्चिमी उत्तर प्रदेश का पहला कोविड अस्पताल नोएडा के सेक्टर-39 में आठ अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन कर शुरू किया. इस अस्पताल में फिलहाल कुल 168 बेड लगाए गए हैं. सभी बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा दी गई है. इस अस्पताल में लेवल-2 के मरीज रखे जाते हैं. अस्पताल में मरीज को भर्ती करने से पहले उनको स्क्रीनिंग रूम में रखा जाता है, फिर उन्हें वार्ड या बेड पर शिफ्ट किया जाता है. अस्पताल के अंदर 28 आईसीयू की सुविधा दी गई है. जिसमें मरीज को बेहतर से बेहतर इलाज दिया जा सके.


मरीज व्हाट्सएप के जरिए अस्पताल स्टाफ से संपर्क साध सकते हैं

अस्पताल में कोरोना मरीजों की रिकवरी और देखभाल से जुड़ी जानकारी के बारे में अस्पताल की एमएस डॉक्टर रेनू अग्रवाल से बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं. 24 घंटे डॉक्टर उनकी निगरानी कर रहे हैं. इसके साथ ही अस्पताल में 3 शिफ्ट में सफाई की जाती है.

साथ ही कोविड मरीजों और अस्पताल के सभी स्टाफ का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है. जिसके माध्यम से अस्पताल में भर्ती मरीज अपनी छोटी से छोटी समस्या व्हाट्सएप से जानकारी दे सकता है और उसे तत्काल दूर किया जाता है. आने वाले समय में उम्मीद की जा रही है कि इस अस्पताल ने मरीजों के ठीक होने की स्थिति और बेहतर हो जाएगी. जिससे रिकवरी रेट बेहतर रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.