नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में देखा जाए तो कोरोना महामारी (corona pandemic) से संक्रमित मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन कम होती जा रही है. मंगलवार को जिला प्रशासन की जारी रिपोर्ट को देखा जाए, तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 75 नए मामले सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें:- Noida : सप्ताह में 5 दिन बाजार और दुकानें खुलेंगी, नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी
अब तक मरने वालों की संख्या 466
वहीं डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 58 रही. जबकि 2 कोरोना संक्रमित(corona infected patient) मरीज की 24 घंटे में मौत हुई है, जिले में अब तक मरने वालों की संख्या 466 हो गई है. अब तक 62,165 लोग विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. तकरीबन 295 लोगों का इलाज अभी भी विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है, जो कोरोना से संक्रमित हैं.
मरीजों की संख्या में कमी
कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण (Narendra Bhushan, nodal officer of covid-19) का कहना है कि अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भी कमी आई है. जिसे देखकर कहा जा सकता है कि जिले में महामारी पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा चुका है.