ETV Bharat / city

नोएडाः सोसायटी की 7वीं मंजिल से कूदकर 70 साल के बुजुर्ग ने दी जान - नोएडा की सोसाय

नोएडा के सेक्टर-75 स्थित सोसायटी में 70 वर्षीय बुजुर्ग ने सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतक एक साल पहले ही यहां शिफ्ट हुआ था. पूछताछ में पता चला कि वह मानसिक रूप से तनाव में चल रहे थे.

police Station Sector 49
थाना सेक्टर 49
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 9:28 AM IST

नई दिल्ली/नोएडाः सेक्टर-75 स्थित सोसायटी में एक 70 वर्षीय वृद्ध ने सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूछताछ में पता चला कि मृतक मानसिक रूप से तनाव में चल रहे थे. इसके चलते यह कदम उठाया है. सेक्टर-49 थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

वीडियो रिपोर्ट.

चंडीगढ़ के रहने वाले हैं बुजुर्ग
सेक्टर-75 स्थित व्हाइट हाउस सोसायटी निवासी 70 वर्षीय अश्विनी कुमार गांधी मूल रूप से चंडीगढ़ के रहने वाले हैं. 1 वर्ष पूर्व ही यहां सोसायटी में फ्लैट लेकर पत्नी संतोष के साथ रह रहे थे. उन्होंने सोसायटी की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है. उनको तत्काल घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सकों ने को मृत घोषित कर दिया गया. उनकी पत्नी द्वारा बताया गया कि नोएडा में आकर रहने के कारण वो मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली: लगातार तीसरे दिन 400 से ज्यादा कोरोना केस, सक्रिय मरीज 2200 के पार

पारिवारिक तनाव के चलते थे परेशान
एडिशनल डीसीपी नोएडा ज़ोन रणविजय सिंह ने बताया कि मृतक झारखंड प्रांत के रांची में नौकरी किया करते थे. मूल रूप से चंडीगढ़ के रहने वाले थे. 1 वर्ष पूर्व नोएडा के सेक्टर-75 में फ्लैट लेकर पत्नी के साथ रह रहे थे. पारिवारिक तनाव के चलते काफी परेशान चल रहे थे. इसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया है. पुलिस द्वारा शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

नई दिल्ली/नोएडाः सेक्टर-75 स्थित सोसायटी में एक 70 वर्षीय वृद्ध ने सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूछताछ में पता चला कि मृतक मानसिक रूप से तनाव में चल रहे थे. इसके चलते यह कदम उठाया है. सेक्टर-49 थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

वीडियो रिपोर्ट.

चंडीगढ़ के रहने वाले हैं बुजुर्ग
सेक्टर-75 स्थित व्हाइट हाउस सोसायटी निवासी 70 वर्षीय अश्विनी कुमार गांधी मूल रूप से चंडीगढ़ के रहने वाले हैं. 1 वर्ष पूर्व ही यहां सोसायटी में फ्लैट लेकर पत्नी संतोष के साथ रह रहे थे. उन्होंने सोसायटी की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है. उनको तत्काल घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सकों ने को मृत घोषित कर दिया गया. उनकी पत्नी द्वारा बताया गया कि नोएडा में आकर रहने के कारण वो मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली: लगातार तीसरे दिन 400 से ज्यादा कोरोना केस, सक्रिय मरीज 2200 के पार

पारिवारिक तनाव के चलते थे परेशान
एडिशनल डीसीपी नोएडा ज़ोन रणविजय सिंह ने बताया कि मृतक झारखंड प्रांत के रांची में नौकरी किया करते थे. मूल रूप से चंडीगढ़ के रहने वाले थे. 1 वर्ष पूर्व नोएडा के सेक्टर-75 में फ्लैट लेकर पत्नी के साथ रह रहे थे. पारिवारिक तनाव के चलते काफी परेशान चल रहे थे. इसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया है. पुलिस द्वारा शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.