नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में शामिल होने वाले 6 नेपाली मूल के लोगों को गाजियाबाद में क्वॉरेंटाइन किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने अपनी पहचान छुपाई थी. गाजियाबाद पुलिस ने इन सभी को तलाश कर क्वॉरेंटाइन कर दिया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है कि नेपाली लोगों का पहचान छुपाकर गाजियाबाद में रहने का मकसद क्या था.
कार्रवाई की भी तैयारी
गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पहले ही साफ कर दिया है कि अगर कोई भी अपनी पहचान छुपायेगा और अपनी ट्रैवल हिस्ट्री या फिर जमात में जाने की बात छुपायेगा. ऐसे में उस व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के मुताबिक सभी नेपाली मूल के लोगों पर कार्रवाई की तैयारी भी चल रही है.
नेपाली मूल के लोगों के अपनी पहचान छुपाकर गाजियाबाद में छिपने की कोशिश करने से हड़कंप मचा हुआ है. लिहाजा फिलहाल कोई अधिकारी मामले पर खुलकर बोलने को तैयार नहीं है. वहीं जानकारी के मुताबिक दर्जनों सोसायटी के लोगों को निगरानी में रखा गया है. इसके अलावा मुख्य रूप से मसूरी और लोनी इलाके में लगातार छापेमारी भी की गई है.