ETV Bharat / city

बिल्डिंग की 11वीं मंजिल से कूदी महिला, परिवार बोला- काफी समय से डिप्रेशन में थी - निराला एस्टेट सोसायटी की बिल्डिंग

बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित निराला एस्टेट सोसायटी की बिल्डिंग से कूदकर 55 साल की एक महिला ने आत्महत्या कर ली.

noida news
बिल्डिंग की 11वीं मंजिल से कूदी महिला
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 7:30 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित निराला एस्टेट सोसायटी की बिल्डिंग से कूदकर 55 साल की एक महिला ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूछताछ में सामने आया है कि महिला काफी समय से डिप्रेशन में चल रही थी और उसका इलाज चल रहा था.

बताया जा रहा है कि महिला ने बिल्डिंग की 11वीं मंजिल से कूदकर जान दी है. पुलिस ने बताया कि महिला का नाम प्रतिभा यादव था. वह 55 साल की थीं. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. बाकी की कार्रवाई जारी है.


डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंदर ने बताया कि मृतका प्रतिभा यादव के पति राजीव यादव जो इंडियन डिफेन्स सर्विस से डायरेक्टर के पद से दो साल पहले रिटायर्ड हो चुके हैं. घर में मृतका के साथ उनके पति राजीव यादव तथा बड़ा बेटा रोहन साथ रहते थे. घटना के समय वे दूसरे कमरे में थे. पूछताछ में सामने आया कि मृतका को 2015 से डिप्रेशन की दिक्कत थी, जिसका इलाज चल रहा था. अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है.

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित निराला एस्टेट सोसायटी की बिल्डिंग से कूदकर 55 साल की एक महिला ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूछताछ में सामने आया है कि महिला काफी समय से डिप्रेशन में चल रही थी और उसका इलाज चल रहा था.

बताया जा रहा है कि महिला ने बिल्डिंग की 11वीं मंजिल से कूदकर जान दी है. पुलिस ने बताया कि महिला का नाम प्रतिभा यादव था. वह 55 साल की थीं. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. बाकी की कार्रवाई जारी है.


डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंदर ने बताया कि मृतका प्रतिभा यादव के पति राजीव यादव जो इंडियन डिफेन्स सर्विस से डायरेक्टर के पद से दो साल पहले रिटायर्ड हो चुके हैं. घर में मृतका के साथ उनके पति राजीव यादव तथा बड़ा बेटा रोहन साथ रहते थे. घटना के समय वे दूसरे कमरे में थे. पूछताछ में सामने आया कि मृतका को 2015 से डिप्रेशन की दिक्कत थी, जिसका इलाज चल रहा था. अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.