ETV Bharat / city

नोएडा: सिंगल यूज प्लास्टिक से बना है 500 किलो का रावण, ऊंचाई 20 फीट

नोएडा में रामलीला ग्राउंड में 500 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक का 20 फिट का खड़ा रावण लोगों का चर्चा का केंद्र बना हुआ है.

author img

By

Published : Oct 8, 2019, 11:13 PM IST

प्लास्टिक का रावण

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली सटे नोएडा दशहरा पर में छह जगह रावण दहन किया जाएगा.

प्लास्टिक से बना है 500 किलो का रावण
नोएडा का सैक्टर 21 ए स्थित रामलीला ग्राउंड लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. कारण है एक तो 500 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक का 20 फिट का खड़ा किया गया रावण और दूसरा यहां मैदान पर फैला कई टन प्लास्टिक का कचरा.

प्लास्टिक के प्रति लोगों को किया जाए जागरूक
इस कार्यक्रम का पूर्ण मकसद ये होगा कि दशहरा मेला देखने आने वाले लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति जागरूक किया जा सके.
उन्हें ये बताया जा सके कि सिंगल यूज प्लास्टिक किसी रावण से कम नहीं है. यह वह राक्षस है. जो दिन प्रतिदिन हमारे स्वास्थ्य व पर्यावरण को भारी क्षति पहुंचा रहा है. इसलिए इस पर अब अंकुश लगना चाहिए.

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली सटे नोएडा दशहरा पर में छह जगह रावण दहन किया जाएगा.

प्लास्टिक से बना है 500 किलो का रावण
नोएडा का सैक्टर 21 ए स्थित रामलीला ग्राउंड लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. कारण है एक तो 500 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक का 20 फिट का खड़ा किया गया रावण और दूसरा यहां मैदान पर फैला कई टन प्लास्टिक का कचरा.

प्लास्टिक के प्रति लोगों को किया जाए जागरूक
इस कार्यक्रम का पूर्ण मकसद ये होगा कि दशहरा मेला देखने आने वाले लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति जागरूक किया जा सके.
उन्हें ये बताया जा सके कि सिंगल यूज प्लास्टिक किसी रावण से कम नहीं है. यह वह राक्षस है. जो दिन प्रतिदिन हमारे स्वास्थ्य व पर्यावरण को भारी क्षति पहुंचा रहा है. इसलिए इस पर अब अंकुश लगना चाहिए.

Intro:नोएडा -- नोएडा दशहरा पर में छह जगह रावण दहन किया जाएगा लेकिन इस बार नो प्लास्टिक का मुहिम चला रहे नोएडा प्राधिकरण की ओर सैक्टर 21 ए स्थित रामलीला ग्राउंड 500 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक का 20 फिट का खड़ा किया गया लोगो का चर्चा का केंद्र बना हुआ है। इस कार्यक्रम का पूर्ण मकसद यह होगा कि दशहरा मेला देखने आने वाले लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति जागरूक किया जा सके और उन्हें यह बताया जा सके कि सिंगल यूज प्लास्टिक किसी रावण से कम नही है। यह वह राक्षस है, जो दिन प्रतिदिन हमारे स्वास्थ्य व पर्यावरण को भारी क्षति पहुंचा रहा है। इसलिए इस पर अब अंकुश लगना चाहिए। लेकिन साथ पूरे मैदान में फैली हुए प्लास्टिक और कचरे की गंदगी बता रही है। इस रावण को मारना और जलना आसान नहीं होगा।


Body: नोएडा का सैक्टर 21 ए स्थित रामलीला ग्राउंड लोगो के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है कारण है एक तो 500 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक का 20 फिट का खड़ा किया गया रावण और और दूसरा यहाँ मैदान पर फैला कई टन प्लास्टिक का कचरा। मैदान पर फैले प्लास्टिक के कचरे के लिए लोग चर्चा कर रहे कोई लोग को तो कोई सरकार और प्राशासन को जिम्मेदार बता रहा। सबसे ज्यादा के लोग दुखी जो सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए आते है। लेकिन जैसे ही लोग अपनी बात रखने लगते है फौरन कुछ पहुँच जाते है और लोगो का बोलने से रोकने के लिए ।

बाइट –- करन कुमार (निवासी सैक्टर 22 )

बाइट -- महिलाए


Conclusion: प्लास्टिक के कचरे के ढेर में अट्टहास करता ये रावण न तो मरेगा, न जलेगा पहले प्लास्टिक का रावण जमीन पर धराशायी हो जाएगा। इसे तत्काल सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन (सीएमए) ले जाकर सीमेंट प्लांट में उत्पाद तैयार करने के लिए भस्म करवा देगा। सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूर्णत: रोक लगाने के लिए नोएडा प्राधिकरण की की ओर से अथक प्रयास किया जा रहा है। लेकिन ऐसे प्रतिकात्मक संदेशो पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी देते लेकिन उस प्लास्टिक से नाता नहीं तोड़ पा रहे है, जो अनजाने में खाने, पीने, सांस लेने में माइक्रो प्लास्टिक शरीर के अंदर ले रहे है, जो हमारे शरीर को बहुत नुकसान पहुंचा रहा है। इससे तमाम बीमारियां शरीर में फैल रही है। इसलिए क्या ये रावण मरेगा?...राम जाने ...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.