नई दिल्ली/नोएडा : गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में 483 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जिसके बाद जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 28,439 हो गई है. वहीं 26,315 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल 2,027 एक्टिव मरीज़ों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज़ चल रहा है. जिले में कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 97 हो गई है.
ये भी पढ़ें : तिहाड़ जेल में कैदी-कर्मचारी लगातार हो रहे संक्रमित, एक्टिव केस हुए 78
24 घंटे में 483 नए संक्रमित
हालांकि बीते 1 महीने के आंकड़ों पर नजर डालें तो तो संक्रमितों की संख्या जिले में कम हुई है. वहीं गौतमबुद्ध नगर में रिकवरी रेट अन्य जनपदों से काफ़ी बेहतर है. स्वास्थ विभाग की टीम लगातार टेस्टिंग और कांटेक्ट ट्रेसिंग पर ज़ोर दे रही है. कोरोना वेक्सीनैशन की ड्राइव को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि वह ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगाएं ताकि मृत्यु दर में भी गिरावट दर्ज की जा सके.
ये भी पढ़ें : CBSE: 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं टाली गईं
57 मरीज़ हुए डिस्चार्ज
पिछले 24 घंटे की बात करें तो जिले में 57 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. बता दें कि गौतमबुद्ध नगर ज़िला प्रशासन प्रभावी रूप से कार्रवाई कर कोरोना की चेन तोड़ने में जुटा है. अब तक कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 26,315 हो गई है.