नई दिल्ली/नोएडाः गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को कोरोना वायरस से संबंधित रिपोर्ट जारी की गई. जिसमें बताया गया कि जिले में 24 घंटे में 45 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 25 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं और एक व्यक्ति की कोरोना वायरस के कारण जान गई है.
जिले में अब तक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 87 पहुंच गई है. 677 लोगों का इलाज जिले के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है और 25 लोग ठीक भी हुए हैं. अब तक कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 23706 हो गई है जबकि कोविड पॉजिटिव लोगों की संख्या संख्या 24383 हो गई है.
स्वास्थ विभाग का कहना है कि जिले में प्राइवेट और सरकारी स्तर पर ज्यादा से ज्यादा लोगों के टेस्ट किए जा रहे हैं. जो पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन्हें विभिन्न अस्पतालों में बेहतर से बेहतर इलाज दिया जा रहा है. मरीजों को महंगी से महंगी दवाई निःशुल्क दी जा रही है, ताकि जल्द ठीक है.