नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: अनलॉक फेस-2 में पुलिस और सतर्कता से अपना काम कर रही है. शुक्रवार को नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के एक गांव के पास बने स्टेडियम में 44-45 लोग बिना अनुमति के मैच खेल रहे थे. मौके पर नॉलेज पार्क थाने की पुलिस पहुंचा और मैच के आयोजकों संग खिलाड़ियों को हिरासत में लिया. पुलिस इनके खिलाफ धारा 144 व 188 के तहत कार्रवाई कर रही है.
मैच का ऑनलाइन प्रसारण
बिना किसी इजाजत के लाउडस्पीकर लगाकर मैच खेलते समय पुलिस ने लोगों को हिरासत में लिया है. आपको बता दें कि यह सभी नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के एक गांव के पास बने स्टेडियम में मैच खेलने आए थे. सभी दिल्ली के रहने वाले हैं और दो टीमों के बीच में मैच चल रहा था. एक टीम लाजपत निंजा के नाम से थी तो दूसरी साउथ दिल्ली प्लेयर्स के नाम से थी. स्टेडियम में लाउडस्पीकर लगाकर और ऑनलाइन लाइव मैच का प्रसारण किया जा रहा था. जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को हिरासत में लिया है.
लाउडस्पीकर लगाकर कमेंट्री
नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने सूचना पर स्टेडियम में जाकर लगभग 44 से 45 लोगों को हिरासत में लिया. सभी को एक बस में भरकर नॉलेज पार्क कोतवाली लेकर गई और सभी के नाम और पता नोट कर उनके खिलाफ धारा 144 व 188 की कार्रवाई कर रही है. वहीं स्टेडियम में हो रहे टूर्नामेंट मैच के दौरान लाइव रेडियो पर प्रसारण भी किया जा रहा था. इसके साथ ही स्टेडियम में लाउडस्पीकर लगाकर कमेंट्री भी की जा रही थी.